
Vicky on salman khan
मुंबई। विक्की कौशल इस समय सफलता के घोड़े पर सवार हैं। उनकी हाल ही में आई फिल्म 'उरी' (Uri: The Surgical Strike) 200 करोड़ से ज्यादा का कारोबार कर चुकी है। देश के दिग्गज नेताओं ने भी इस मूवी को शानदार बताया है। ऐसे में लाजमी है कि उनके फैंस इस बात का अंदेशा जाहिर करें कि सफलता मिलने के बाद Vicky Kaushal बदल तो नहीं जाएंगे। इस तरह का एक सवाल हाल में उनके सामने रखा गया।
एक इंटरव्यू के दौरान विक्की कौशल के सामने उनके एक फैन का कमेंट पढ़ा गया। कमेंट में लिखा था, 'एक प्रार्थना, सक्सेसफुल होने के बाद सलमान खान मत बन जाना।' इस कमेंट को सुनते ही विक्की मुस्कुराए और कहा, 'हां फिर आगे!!!' इसके बाद विक्की जोर से हंसे।
विक्की और उनके फैंस के लिए एक खुशखबरी भी आई है। विक्की को फिल्मफेयर ग्लेमर इंडस्ट्री अॅवार्डस में 'Hot Stepper Of The Year' से नवाजा गया है। इसकी जानकारी खुद विक्की ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दी है।
View this post on InstagramA post shared by Vicky Kaushal (@vickykaushal09) on
आपको बता दें कि विक्की ने हरलीन सेठी के साथ अपने रिलेशन की खबरों की पुष्टि कर दी है। उन्होंने कहा,'हम अपने कॉमन फ्रेंड्स के जरिए मिले। शुरू से हमें इसका अहसास होने लगा। हमने इस पर कभी शंका नहीं की। इसकी शुरूआत बहुत पहले नहीं हुई। ये महज एक साल पहले शुरू हुआ। एक-दूसरे को जानना बहुत अच्छा रहा। जो कुछ भी हुआ बहुत नेचुरल था। हम एक-दूसरे का साथ पसंद करते हैं। हम एक-दूसरे के अच्छे आलोचक हैं।'
View this post on InstagramA post shared by Filmy Dangal (@filmydangal) on
Published on:
14 Feb 2019 11:16 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
