
माधुरी की फिल्म 'मानव हत्या' के निर्देशक Sudarshan Rattan का कोरोना संक्रमण से निधन
मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित ( Madhuri Dixit ) की 1986 में रिलीज फिल्म 'मानव हत्या' ( Manav Hatya ) के निर्देशक सुदर्शन रतन ( Sudarshan Rattan ) का कोरोना संक्रमण ( Covid 19 ) के चलते गुरुवार को निधन हो गया। इस फिल्म में एक्टर शेखर सुमन ( Shekhar Suman ) ने अहम किरदार अदा किया था।
'वह बुरे दिनों से हार गया, गरीब था'
दिवंगत फिल्म निर्माता के करीबी दोस्त शेखर सुमन ने शुक्रवार को अपने अकाउंट से ट्वीट कर इस खबर की पुष्टि की। शेखर ने लिखा,'मेरे सबसे प्यारे दोस्तों में से एक सुदर्शन रतन कोरोना से हार गए। उन्होंने मुझे अपनी दूसरी फिल्म में माधुरी दीक्षित के साथ निर्देशित किया। वह बुरे दिनों से हार गया, गरीब था लेकिन बहुत ईमानदार आदमी था। हम संपर्क में रहे। वह अक्सर मुझे कॉल करता और घर मिलने आता था। मेरे दोस्त, मैं तुम्हे भूला नहीं पाउंगा।'
टेलीविजन पर रिलीज हुई फिल्म
'मानव हत्या' में गुलशन ग्रोवर और अन्य एक्टर्स के साथ माधुरी दीक्षित और शेखर सुमन शामिल थे। फिल्म टेलीविजन पर रिलीज हुई। दिवंगत फिल्म निर्माता ने वर्ष 1996 की एक्शन ड्रामा फिल्म 'हाहाकार' को लिखा, निर्देशित और निर्मित भी किया था। इसमें सुधीर पांडे, शफी इनामदार, नीलिमा अज़ीम और जॉनी लीवर और अन्य कलाकार थे।
दिव्या के पिता भी हुए कोरोना के शिकार
हाल ही एक्ट्रेस दिव्या अग्रवाल ( Divya Agarwal ) के पिता भी कोरोना से जंग हार गए थे। एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी शेयर की थी। दिव्या ने पिता की कोरोना से जंग में लोगों से प्रार्थना करने की अपील भी की थी। हालांकि किस्मत को कुछ और ही मंजूर था। दुर्भाग्य से पिता के निधन के दो दिन बाद ही एक्ट्रेस का डॉगी भी चल बसा।
दिलीप कुमार के भाई का निधन
वेटरन एक्टर दिलीप कुमार ( Dilip Kumar ) के छोटे भाई एहसान खान का 90 साल की उम्र में सितंबर माह में निधन हुआ था। वे कोरोना संक्रमण के अलावा दिल की बीमारी, हाइपर टेंशन और एल्जाइमर जैसी बीमारियों से भी पीड़ित थे। इसके कुछ दिन पहले दिलीप कुमार के परिवार सबसे छोटे भाई असलम खान की 21 अगस्त को कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते मौत हो गई थी। परिवार में दो सप्ताह के अंदर दो मौतें होने से माहौल गमगीन है।
Published on:
07 Nov 2020 01:11 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
