
suhana khan
नई दिल्ली। कोरोनो वायरस की वजह से बॉलीवुड सेलेब्स इन दिनों घर के अंदर रहकर लॉकडाउन का पालन कर रहे है। और इन खाली समय में अपने आपको वयस्त रखने के लिए कुछ ना कुछ काम में लगते नजर आ रहे है। और इंस्टाग्राम पर वीडियोज शेयर कर अपनी दिनचर्या भी बता रहे है। इन वीडियो में कभी शिल्पा झाड़ू लगाती नजर आती है तो सलमान खान पेंटिग।
View this post on InstagramLearning.... make up tips @suhanakhan2 #indoor #activity ..
A post shared by Gauri Khan (@gaurikhan) on
इस बीच शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान ने भी अपनी बेटी सुहाना की कतुछ तस्वीरे शेयर की है जिनमें वो मेकअप करने की कला सीख रही है।
View this post on InstagramStay Home stay safe everyone ❤ #suhanakhan
A post shared by Suhana (@suhanakha2) on
गौरी ने इंस्टाग्राम पर सुहाना की एक खूबसूरत तस्वीर शेयर की है। जिसमें वो न्यूड मेकअप के साथ दिख रही है। गौरी ने कैप्शन में लिखा- 'लर्निंग मेकअप'। उनके कैप्शन से साबित हो रहा है कि बेटी को अब वो पूरी तरह से परफेक्ट बनाना चाहती है।
सुहाना ने भी इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ फोटोज साझा किये हैं और कैप्शन में लिखा- 'एक्सपेरिमेंटिंग'।
अब जाहिर है कि जब वो आटफिट में इतनी हॉट तस्वीरे भेज कर सभी को अपनी ओर आकर्षित कर लेती है तो फिर भला मेकअप के साथ वो खास अंदाज देखने को मिल जाए तो फिर क्या कहने।
सुहाना की इन फोटोज में वे न्यूड फेस मेकअप और हेवी आई मेकअप में नजर आ रही है।
Updated on:
31 Mar 2020 09:09 am
Published on:
31 Mar 2020 09:07 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
