
नई दिल्ली। बॉलीवु़ड के किंग खान की बेटी सुहाना खान अकसर अपनी तस्वीरों को लेकर मीडिया में छाई रहती है। बेशक उन्होंने अभी तक फिल्म इंडस्ट्री में कदम नहीं रखा है लेकिन फिर भी सुहाना खान के बहुत फैंस हैं।
अब सोशल मीडिया पर सुहाना खान की काऊ बॉय हैट (cow boy hat) की तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों में सुहाना ने काऊ बॉय हैट को पहनकर काफी हॉट पोज दिए हैं। सुहाना खान की इस फोटो को उनके फैन क्लब ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से शेयर की है। सुहाना इस फोटो में सूरज की तरफ आंख बंद करके पोज दे रही हैं। साथ ही दूसरी फोटो में सुहाना खान अपनी दो दोस्तों के साथ पोज देती दिखाई दे रही हैं। ये नया अंदाज फैन्स को खूब पसंद आ रहा है, साथ ही वह उनकी इस फोटो पर खूब कमेंट भी कर रहे हैं।
View this post on InstagramMy sunshine girl ❤🐮 #Suhanakhan
A post shared by suhana khan ( READ BIO PLS👇) (@suhanakha2) on
View this post on InstagramMy moodbooster babe suee ❤🔥 #Suhanakhan
A post shared by suhana khan ( READ BIO PLS👇) (@suhanakha2) on
सोशल मीडिया पर सुहाना की इन तस्वीरों में सुहाना ने व्हाइट कर्लर का क्रॉप टॉप पहना है। सुहाना ने इस पेज पर एक वीडियो भी शेयर की है जिसमें वो अपनी फ्रेंड को गले लगाती हुई डांस कर कर रही हैं। आपको बता दें कि इस वक्त सुहाना अपनी पढ़ाई करने के लिए न्यूयार्क में हैं।
Published on:
22 Oct 2019 02:15 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
