
suahana khan
बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान भले ही अभी फिल्मों से दूर हैं, लेकिन वह अपने ड्रेसिंग सेंस के चलते सोशल मीडिया पर अपने फैंस के बीच लाइमलाइट में बनी रहती हैं। वह खूबसूरत तस्वीरें इंटरनेट पर छाई रहती हैं। हाल ही में सुहाना की एक बोल्ड तस्वीर सामने आई जो सोशल मीडिया यूजर्स को कम ही पसंद आ रही है। जिसके कारण यूजर्स, सुहाना को खूब ट्रोल कर रहे हैं। शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान के बॉलिवुड डेब्यू से पहले ही उनके जबरदस्त पॉप्युलैरिटी है। उनकी कई तस्वीरें आए दिन इंटरनेट पर छाई रहती हैं। हाल ही में उनकी न्यूयॉर्क की तस्वीरें चर्चा में हैं।
कर रहे हैं भद्दे-भद्दे कमेंट्स
सुहाना इन तस्वीरों में काफी प्यारी दिख रही हैं लेकिन कुछ लोगों ने उनकी तस्वीरों को लेकर ट्रोल कर दिया है और उनके बारे में अमर्यादित भाषा इस्तेमाल की है। कुछ इंटरनेट यूजर्स ने सुहाना को कपड़े ठीक से पहनने की सलाह दी है और उनके कपड़ों के चुनाव पर नाराजगी जताई है वहीं कुछ लोगों ने सुहाना का बचाव भी किया है। सुहाना ने न्यूड कलर में डीप नेक स्पैगेटी और ब्लैक पैंट्स पहन रखे हैं और स्माइल करते हुए वह काफी प्यारी नजर आ रही हैं।
जल्द एक्टिंग कोस में एडमिशन लेंगी सुहाना
बता दें कि हाल ही में शाहरुख की बेटी सुहाना ने अपना ग्रैजुएशन पूरा किया है और रिपोर्ट्स की मानें तो वह जल्द एक्टिंग कोर्स में एडमिशन लेंगी। बता दें कि सुहाना खान ने आनंद एल राय की फिल्म 'जीरो' में बतौर असिस्टेंट भी काम कर चुकी हैं। इस फिल्म में उनके पिता शाहरुख खान, कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा थे।
Updated on:
06 Sept 2019 07:41 pm
Published on:
06 Sept 2019 07:39 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
