बॉलीवुड

फैशन वीक में सुहेल सेठ ने इस बिग बॅास कंटेस्टेंट संग की थी बदतमीजी, मॅाडल ने ऐसे सिखाया था सबक

सुहेल सेठ पर हाल में नताशा राठौर और इरा राठौर ने यौन शोषण का आरोप लगाया था। अब इसमें एक और मॅाडल का नाम जुड़ गया है।

less than 1 minute read
Oct 19, 2018
suhel seth diandra sores model metoo harassment case

बॅालीवुड इंडस्ट्री के मशहूर पीआर और इमेज बिल्डिंग का काम करने वाले सुहेल सेठ पर हाल में नताशा राठौर और इरा राठौर ने यौन शोषण का आरोप लगाया था। अब इसमें एक और मॅाडल का नाम जुड़ गया है। पूर्व बिग बॅास कंटेस्टेंट मॅाडल डिएंड्रा सोरेस ने भी सुहेल के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए हैं।

इस बारे में डिएंड्रा ने एक पोस्ट के जरिए बताया। उन्होंने फेसबुक पोस्ट के जरिए बताया कि, 'ये घटना कुछ साल पहले की है जब वह दिल्ली में फैशन वीक के बाद एक 'आफ्टर पार्टी' में शामिल हुई थीं। कुछ साल पहले मैं दिल्ली में ब्राइडल फैशन वीक के लिए गई थी। हमारे होटल के बार में एक आफ्टर पार्टी रखी गई थी। हम वीआईपी सेक्शन में थे, जहां फैशन की दुनिया से जुड़े तमाम लोग मौजूद थे। मॉडल ने पोस्ट में पूरी घटना को विस्तार से बताया है. उन्होंने बताया कि किस तरह तब सुहेल ने उनके साथ बदतमीजी की थी।'

हालांकि मॉडल ने यह भी बताया कि किस तरह उन्होंने भद्दी हरकत के बाद उनको अच्छा सबक सिखाया था। गौरतलब है कि सुहेल सेठ के ख‍िलाफ गलत व्यवहार करने के मामले में अब तक चार महिलाएं आरोप लगा चुकी हैं।

ये भी पढ़ें

BIGG BOSS के घर में अब इस एक्ट्रेस को मिलेगी वाइल्ड कार्ड एंट्री

Published on:
19 Oct 2018 11:30 am
Also Read
View All

अगली खबर