सुहेल सेठ पर हाल में नताशा राठौर और इरा राठौर ने यौन शोषण का आरोप लगाया था। अब इसमें एक और मॅाडल का नाम जुड़ गया है।
बॅालीवुड इंडस्ट्री के मशहूर पीआर और इमेज बिल्डिंग का काम करने वाले सुहेल सेठ पर हाल में नताशा राठौर और इरा राठौर ने यौन शोषण का आरोप लगाया था। अब इसमें एक और मॅाडल का नाम जुड़ गया है। पूर्व बिग बॅास कंटेस्टेंट मॅाडल डिएंड्रा सोरेस ने भी सुहेल के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए हैं।
इस बारे में डिएंड्रा ने एक पोस्ट के जरिए बताया। उन्होंने फेसबुक पोस्ट के जरिए बताया कि, 'ये घटना कुछ साल पहले की है जब वह दिल्ली में फैशन वीक के बाद एक 'आफ्टर पार्टी' में शामिल हुई थीं। कुछ साल पहले मैं दिल्ली में ब्राइडल फैशन वीक के लिए गई थी। हमारे होटल के बार में एक आफ्टर पार्टी रखी गई थी। हम वीआईपी सेक्शन में थे, जहां फैशन की दुनिया से जुड़े तमाम लोग मौजूद थे। मॉडल ने पोस्ट में पूरी घटना को विस्तार से बताया है. उन्होंने बताया कि किस तरह तब सुहेल ने उनके साथ बदतमीजी की थी।'
हालांकि मॉडल ने यह भी बताया कि किस तरह उन्होंने भद्दी हरकत के बाद उनको अच्छा सबक सिखाया था। गौरतलब है कि सुहेल सेठ के खिलाफ गलत व्यवहार करने के मामले में अब तक चार महिलाएं आरोप लगा चुकी हैं।