
kim sharma
चर्चित रिएलिटी शो 'बिग बॉस' के घर से एक्ट्रेस नेहा पेंडसे के जाने के बाद अब वाइल्ड कार्ड एंट्री होने जा रही है। आम तौर पर 'बिग बॉस' के घर में किसी सेलिब्रेटी की ही वाइल्ड कार्ड एंट्री होती है। चर्चा है कि एक्ट्रेस किम शर्मा की जल्द ही घर में वाइल्ड कार्ड एंट्री हो सकती है। इंडियन एक्स्प्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक किम शर्मा और एक टेलीविजन सेलिब्रेटी की जल्द ही शो में वाइल्ड कार्ड एंट्री होगी।
खबरों के अनुसार शो में किम शर्मा की एंट्री तय मानी जा रही है। फीस को लेकर चैनल और एक्ट्रेस के बीच बातचीत चल रही है। उम्मीद है कि अगले हफ्ते से किम घर के अंदर नजर आएंगी। बता दें कि किम शर्मा, शाहरुख खान की फिल्म 'मोहब्बतें' में नजर आ चुकी हैं। हालांकि उनका नाम सबसे ज्यादा युवराज सिंह को डेट करने को लेकर सुर्खियों में रहा। बता दें, किम अब बॉलीवुड को अलविदा कहकर केन्या में अपने पति के साथ सेटल हो गई हैं।
बॉलीवुड लाइफ की रिपोर्ट के अनुसार घर में आने वाली दूसरी वाइल्ड कार्ड एंट्री के तौर पर मेकर्स टीवी सीरियल 'उतरन' की एक्ट्रेस रश्मि देसाई के नाम पर विचार कर रहे हैं। रश्मि देसाई टीवी सीरियल 'उतरन', 'दिल से दिल तक' और 'झलक दिखला जा' में नजर आ चुकी हैं।
Published on:
18 Oct 2018 12:27 am
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
