19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

BIGG BOSS के घर में किसी पर भरोसा नहीं कर सकते: नेहा पेंडसे

रविवार के एपिसोड में नेहा की घर से विदाई हो गई है।

2 min read
Google source verification
bigg boss 12

bigg boss 12

बिग बॉस 12 के गेम से नेहा पेंडसे बाहर हो चुकी हैं। घर के अंदर सबसे शांत सदस्यों में से एक नेहा ने बाहर निकलते ही घरवालों के चेहरे से एक-एक कर पर्दे हटाने शुरू कर दिए हैं। खास तौर घर से सबसे ज्यादा ज्यादा करीब रही दीपिका के बारे में बात करते हुए उन्होंने कई बातें बताईं।

नेहा ने आज तक से एक इंरव्यू के दौरान कहा , 'ये बात सच है कि घर में मैं दीप‍िका के सबसे करीब थी। लेकिन ब‍िग बॉस के घर में रहकर इतना तो सीख ल‍िया है कि किसी पर पूरा भरोसा नहीं करना चाह‍िए।' नेहा ने कहा, 'घर से बाहर आने के बाद मुझे ये अहसास हुआ है कि भरोसा ज्यादा कर ल‍िया है। दीप‍िका के बारे में जो बातें घर में फैली थीं। उसे मैं देख नहीं पाई क्योंकि उसे बहुत प्यार करती हूं।'

'घर के बाहर भी दीपिका के बारे में डबल फेस होने की बातें सुन रही हूं। अब मुझे इतना तो लग रहा है कि मैं लोगों को सही पहचान नहीं सकी।' दीपिका के बारे में नेहा ने कहा, 'दीदी तो खेल गईं।' नेहा ने कहा, 'दीप‍िका और रोम‍िल घर में सबसे ज्यादा द‍िमाग से खेल रहे हैं। घर के सबसे झगड़े लगवाने वाले सदस्य का नाम पूछे जाने पर नेहा ने दीपक का नाम ल‍िया। इसके बाद उन्होंने कहा, रोमिल भी घर के सदस्यों के बीच बहुत झगड़े लगवाता है। नेहा ने ये बात भी मानी की इस बार जोड‍़‍ियां, सिंगल्स पर भारी पड़ रही हैं।'

गौरतलब है कि बिग बॉस के रविवार के वीकेंडे के वार में नेहा पेंडसे और करणवीर बोहरा नॉमिनेट हुए। जिसमें कम वोट मिलने के कारण नेहा से बेघर होना पड़ा।