14 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अनुष्का हुईं इस गंभीर बीमारी का शिकार! डॉक्टर दे रहे आराम करने की सलाह

अनुष्का को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है।

2 min read
Google source verification

image

Riya Jain

Sep 06, 2018

anushka

anushka

बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा इन दिनों फिल्म 'सुई धागा' के प्रमोशन में जुटी हैं। वरुण धवन के साथ इस फिल्म में वह लीड किरदार निभाती नजर आएंगी। जैसा की हम सब जानते हैं अनुष्का उन एक्ट्रेसेस में गिनी जाती हैं जो अपने काम के प्रति हमेशा डेडिकेटेड रहती हैं। पर इसी बीच अनुष्का को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। सुनने में आया है कि एक दम फिट नजर आने वाली बॉलीवुड की इस बबली गर्ल को bulging disc नाम की एक बीमारी हो गई है।

डॅाक्टर दे रहे अनुष्का को ये सलाह

जी हां, इस बीमारी के कारण अनुष्का शर्मा को आजकल काफी शारीरिक दर्द का सामना करना पड़ रहा है। बॅालीवुड लाइफ की खबर के मुताबिक, ‘अनुष्का शर्मा को इंटेन्सिव फिजियोथेरेपी सेशन के कारण bulging disc problem हो गई है, जिसका इस वक्त इलाज चल रहा हैं। डॉक्टर्स के अनुसार अनुष्का को इस बीमारी से उबरने में 3-4 हफ्ते लगेंगे। उन्हें बेड रेस्ट की सलाह दी गई है पर वो 'सुई-धागा' के प्रमोशन्स में हिस्सा लेना चाहती हैं। bulging disc problem के कारण अनुष्का एक जगह पर ज्यादा देर नहीं बैठ सकती हैं।’

खुशखबरी! शाहिद के घर आया नन्हा मेहमान, मीरा ने दिया बेटे को जन्म

पर इन सबके बावजूद अनुष्का अपनी नई फिल्म ‘सुई-धागा’ का प्रमोशन पूरे जोर-शोर से कर रही हैं। वो नहीं चाहती हैं कि उनकी वजह से फिल्म की मार्केटिंग पर किसी प्रकार का प्रभाव पड़े।

SUPER 30 WRAP UP PARTY: ऋतिक संग फिल्म की पूरी स्टार कास्ट ने की जमकर मस्ती

BIGG BOSS 12: बिग बॅास के दौरान सलमान अपनी मां से लेते हैं कंटेस्टेंट्स को लेकर राय

जानें सुई धागा फिल्म के बारे में...

गौरतलब है कि शरत कटारिया के निर्देशन में बनी फिल्म 'सुई धागा' की कहानी मजदूरी और नरेंद्र मोदी के मेक इन इंडिया योजना पर आधारित है। फिल्म में वरुण एक मजदूर का किरदार निभाने वाले हैं। यह फिल्म 28 सितंबर को रिलीज होगी।

ब्रह्मास्त्र' के सेट पर पहुंचे राष्ट्रपति कोविंद, रणबीर-आलिया से की खास मुलाकात