#Kahaani and #Badla director Sujoy Ghosh attempts his first digital series... First look poster of #Typewriter... Features a young cast... Streams on Netflix from 19 July 2019. pic.twitter.com/GgBoZJq5qT
— taran adarsh (@taran_adarsh) July 3, 2019
सुजोष घोष Netflix की वेब सीरिज 'टाइपराइटर' ( Typewriter ) में अपना जादू बिखेरने वाले हैं। हाल में इसका फर्स्ट लुक पोस्टर सामने आया। इसमें यंग एक्टर्स को मौका दिया गया है। यह सीरिज 19 जुलाई को रिलीज हो रही है।
बताते चलें कि हाल में रिलीज 'बदला' में अमिताभ बच्चन ( Amitabh Bachchan ) और 'तापसी पन्नू' ( Tapsee pannu ) अहम भूमिका में नजर आए थे। यह फिल्म बहुत ही कम बजट में बनी थी लेकिन मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा कलेक्शन किया। अब देखना दिलचस्प होगा कि सुजोय घोष अपने डिजिटल डेब्यू में क्या कारनामा दिखाते हैं।