23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आल्ट बालाजी की नई वेबसीरीज में वकील का किरदार निभाएंगे सुमीत व्यास, रोल में ढलने के लिए कर रहे खास तैयारी

Sumeet Vyas एक बार फिर डिजिटल प्लेटफॅार्म पर नजर आने वाले हैं।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Riya Jain

Jun 03, 2019

आल्ट बालाजी की नई वेबसीरीज में वकील का किरदार निभाएंगे सुमीत व्यास, रोल में ढलने के लिए कर रहे खास तैयारी

आल्ट बालाजी की नई वेबसीरीज में वकील का किरदार निभाएंगे सुमीत व्यास, रोल में ढलने के लिए कर रहे खास तैयारी

webseries से मशहूर हुए स्टार Sumeet Vyas एक बार फिर डिजिटल प्लेटफॅार्म पर नजर आने वाले हैं। सुमीत ने वेबसीरीज के जरिए ही काम करना शुरू किया था और इसी के चलते उन्हें ' veere di wedding ' फिल्म ऑफर हुई थी। अब एक बार फिर सुमीत एक नई वेबसीरीज में नजर आने वाले हैं।

वह Alt Balaji के साथ काम करेंगे। इस वेबसीरीज में सुमीत एक वकील राम जेठमलानी का किरदार अदा करेंगे। सीरीज का नाम है- The Verdict – State v/s Nanavati।

सुमीत काफी समय से इस रोल की तैयारी कर रहे हैं। इसके लिए उन्होंने लॅा फर्म में भी काम किया और इस प्रोफेशन को करीब से जाना। साथ ही उन्होंने एक वकील का बॅाडी लैंग्वेज और उनके काम के तरीके को समझने की कोशिश की। अब देखना होगा की सुमीत की यह मेहनत कितनी रंग लाती है।

गौरतलब है की हाल में सुमीत ने शादी की थी। इसी के साथ वह आखिरी बार फिल्म ' वीरे दी वेडिंग ' में नजर आए थे। उनकी दो वेबसीरीज ' Triplings ' और ' Roomate ' काफी हिट साबित हुई थीं।