26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

MTV India Music Summit 2019 : पत्रिका से बातचीत में राजस्थानी कलाकारों के लिए सुनिधि चौहान ने कही ये खास बात, देखें VIDEO

Sunidhi Chauhan Interview : बॉलीवुड की मशहूर गायिका सुनिधि चौहान का मानना है कि एक सच्चा सुर का कन्सेप्ट अवाम को आपस में सीधा जोड सकता है, इस प्रकार के फेस्टिवल के जरिए संगीत के साथ—साथ संस्कृति का भी फैलाव होता है।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

rohit sharma

Oct 05, 2019

sunidhi

बॉलीवुड की मशहूर गायिका सुनिधि चौहान का मानना है कि एक सच्चा सुर का कन्सेप्ट अवाम को आपस में सीधा जोड सकता है, इस प्रकार के फेस्टिवल के जरिए संगीत के साथ—साथ संस्कृति का भी फैलाव होता है।

इंडिया म्यूजिक समिट के तीसरे सीजन में शिरकत करने पहुंची सुनिधि चौहान ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि सच्चा सुर लगाने की कलाकार हर संभव कोशिश करता है, लेकिन यह कलाकार की तपस्या पर निर्भर करता है। सुनिधि का मानना है कि सुर, लय और ताल की तरह ही इंसान की जिंदगी है, जिस प्रकार जिंदगी में उतार—चढाव आते है, ठीक उसी प्रकार संगीत का भी अपना दौर होता है।

सुनिधि चौहान का पत्रिका के साथ खास इंटरव्यू...

जहां तक क्लासिकल म्यूजिक का सवाल है तो यह संगीत अमर रहेगा। उन्होंने राजस्थानी संगीत की तारीफ करते हुए कहा कि यहां पर टैलेंट की भरमार है। जिसके चलते कई रियलिटी शोज में राजस्थान की प्रतिभाओं को जज करने का मौका मिलता है।

Sunidhi के मुताबिक, राजस्थान के कलाकार दिमाग कम लगाते है, लेकिन सुर ज्यादा अच्छे से लगाते है। उन्होंने आयोजकों को फेस्टिवल के लिए बधाई देते हुए कहा कि इस प्रकार से ही उज्ज्वल संगीत के भविष्य की कल्पना की जा सकती है।