इस गलतफहमी के कारण टूटी थी सुनील शेट्टी और अक्षय कुमार की दोस्ती, सुनील नहीं देखना चाहते थे एक्टर की शक्ल
मुंबईPublished: Aug 13, 2021 09:32:16 am
सुनील शेट्टी और अक्षय कुमार की जोड़ी बॉलीवुड की उन जोड़ियों में से एक है जिससे अगर बड़े पर्दे पर साथ में उतारा जाए तो फिल्म सुपर डुपर हिट होती है। वहीं सुनील और अक्षय के बीच गलतफहमी ने दोनों के रिश्ते में दरार डालने का भी काम किया है
अक्षय कुमार और सुनील शेट्टी बॉलीवुड का जाना माना नाम है। 90 के दशक में अक्षय कुमार और सुनील शेट्टी दोनों ही बॉलीवुड पर राज किया करते थे। दोनों ने लगभग एक ही टाइम पर बॉलीवुड में एंट्री की थी, यूं तो यह दोनो तगड़े कॉम्पिटेटिव होने के साथ-साथ काफी अच्छी दोस्ती भी शेयर किया करते है,जो उनकी फिल्मों को भी दिखाई देती है। लोगों को फिल्म में इन दोनों की जोड़ी खूब लुभाती है, यही कारण है जो इनके फैंस इनकी फिल्में रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार करते है। लेकिन इन दोनों की इस जोड़ी को नजर लग गई और इन दोनों के बीच मतभेद ने जगह ले ली