30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

B’spcl: अभिनय के साथ Sunil Shetty करते है ये काम,होती है सलाना 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई

सुनील शेट्टी(Sunil Shetty) आज मना रहे है अपना 59 वां जन्मदिन एक्टर ने बॉलीवुड की 100 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है

2 min read
Google source verification
photo_2020-08-11_16-18-31.jpg

नई दिल्ली। बॉलीवुड की रंगीन दुनिया में जबरदस्त सफलता पाने वाले एक्टर सुनील शेट्टी(Sunil Shetty) ने कई सुपरहिट फिल्म देकऱ एक अलग पहचान कायम की है। सुनील शेट्टी ने ना केवल अभिनय की दुनिया में अपना नाम रोशन किया है बल्कि (Sunil Shetty business)बिजनेस में भी वो एक सफल इंसान के रूप में उभरे हैं। एक्टर ने बॉलीवुड(Sunil Shetty Films) को 100 से ज्यादा फिल्मों दी है जिनमें कई सुपरहिट साबित हुई है। उन्होने अपने फिल्मी करियर के साथ बिजनेस में भी काफी बड़ा नाम कमाया है। आज उनके (Sunil Shetty Birthday) जन्मदिन पर जाने उनके अनजानी बातें।

View this post on Instagram

🦋🐝🥊

A post shared by Suniel Shetty (@suniel.shetty) on

सुनील शेट्टी(Sunil Shetty First Films) ने अपने करियर की शुरूआत फिल्म बलवान से की थी। इसके बाद उन्होनें हर तरह के रोल करके एक अलग पहचान बनाई। बॉलीवुड में सुनील ही एक ऐसे एक्टर रहे है जिन्होनें कॉमेडी से लेकर एक्शन तक की फिल्मों में काम करके हर किरदार को बाखूबी निभाया है। सुनील शेट्टी का सपना एक क्रिकेटर बनने का था लेकिन बॉलीवुड में भी उन्होंने वही शानशौकत पाई जिसे पाने के लिए बड़े बड़े स्टार्स तरसते हैं।

सुनील शेट्टी (Sunil Shetty hotels)फिल्मों के साथ अपने फिटनेस और बिजनेस के लिए भी जाने जाते हैं। उनके कई रेस्टोरेंट, क्लब होने के साथ साथ वो एडवेंचर पार्क के को-ओनर भी हैं। उन्होंने मुंबई के पास खंडाला में कई लग्जरी घर बनाए हैं और वो रियल एस्टेट पर ज्यादा फोकस करते हैं।

एक इंटरव्यू में सुनील शेट्टी ने बताया था कि उनका शौक हमेशा बिजनेस करने का रहा है। इसलिए सबसे पहले उन्होंने घर बनाकर बेचने का काम शुरू किया था। इसके लिए साउथ में भी अपना व्यापार बढ़ाया। अब उनके प्रोजेक्ट मुंबई-गोवा में कई प्रोडक्शन हाउस है। उनका खुद का बुटिक है, जो कपड़ों की अपनी रेंज निकालता है। साथ ही एक्टर कई फिटनेस ब्रांड से भी जुड़े हुए हैं।

View this post on Instagram

YOU COVER MY BACK I COVER YOURS !!!

A post shared by Suniel Shetty (@suniel.shetty) on

उनकी (Sunil Shetty income) कमाई के बारे में कहा जाए तो इसे लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है, लेकिन बताया जाता है कि वे सलाना 100 करोड़ से ज्यादा कमाते हैं। इस बिजनेस में उनका साथ उनकी पत्नी भी देती हैं और उन्होंने कई जगह निवेश कर रखा है, जिसमें लाइफस्टाइल स्टोर से लेकर रियल एस्टेट बिजनेस भी शामिल है।