
सुनीता आहूंजा ने दिया गोविंदा पर रिएक्शन
Sunita Ahuja React On Govinda Absence: सुपरस्टार गोविंदा (Govinda) और उनकी पत्नी सुनीता के बीच खटपट की खबरें काफी समय से आ रही हैं और उन्हें हवा भी खुद सुनीता आहूजा (Sunita Ahuja) ने दी है। पिछले कुछ वक्त से वह गोविंदा नहीं बल्कि अपने बेटे यशवर्धन के साथ ही नजर आती हैं। जब-जब उनसे पूछा जाता आया है कि गोविंदा सर कहा हैं? तो कभी उन्होंने बताया अपने वैलेंटाइन के साथ तो कभी बोलीं कौन? अब एक बार फिर एक इवेंट में वह अपने बेटे के साथ पहुंची थी। वहां भी पैपराजी ने उनसे पूछा कि सर कहा हैं? तो इस बार भी उन्होंने बेहद अजीब रिएक्शन देते हुई कुछ लाइन कही। इसके बाद उनका वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इससे पहले कई बार वह अपने तलाक की खबरों पर जवाब दे चुकी हैं और हर चीज को गलत बताया है, लेकिन इस वीडियो को देखकर यूजर्स के बीच तलाक की खबरों पर फिर चर्चा शुरू हो गई है।
सुनीता आहूजा हाल ही में अपने बच्चों टीना आहूजा और यशवर्धन के साथ मुंबई में फैशन इवेंट का हिस्सा बनी थीं। टीना ने रैंप वॉक किया और फैशन इवेंट में शो ओपनर बनी थीं, जबकि सुनीता और यशवर्धन भी फैशन इवेंट के दौरान स्टेज पर पोज देते हुए नजर आए थे। इसी समय का वीडियो वायरल हो रहा है। जब सुनीता और यशवर्धन (Yashvardan Ahuja) दोनों इवेंट में मौजूद पैपराजी को पोज दे रहे थे तो पैपराजी ने सुनीता आहूजा से उनके पति गोविंदा के बारे में पूछा। सुनीता ने रिएक्शन बहुत ही शानदार तरीके से दिया। उन्होंने इशारा करके चुप रहने को कहा और बोलीं- 'मिल गया यहां पर हैं।' इसके बाद एक पैपराजी ने फिर कहा कि हम मिस कर रहे हैं सर को। सुनीता उस समय स्टेज से उतर रही थीं और रुककर बोलीं, “उनका एड्रेस दे दूं क्या?
सुनीता आहूजा का यही वीडियो देखते-देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। बता दें, जहां पहले सुनीता लाल, पीला या ऑरेंज कलर कैरी करती थी वहीं, अब वह बेहद स्टाइलिश लुक और डिसेंट कलर में नजर आती हैं। इवेंट में भी सुनीता ने एक शिमरी को-ऑर्ड सेट कैरी किया हुआ था, जिसमें वह काफी सुंदर लग रही थीं। वहीं, उनके बेटे ने नीली शर्ट के साथ एक सफेद टी और ऑलिव ग्रीन पैंट कैरी की हुई थी, जिसमें वो काफी ज्यादा स्मार्ट लग रहे थे।
Published on:
14 Apr 2025 09:33 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
