5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Sunny Deol इन 5 तरीकों से कमाते हैं करोड़ों रुपया, अगर फिल्म भी न करें तब भी नहीं होंगे गरीब

Sunny Deol 5 income of sources: सनी देओल सिर्फ फिल्मों से कमाई करने के अलावा और भी जगहों से पैसा कमाते हैं। सनी देओल के पास देशभर में कई रियल एस्टेट प्रॉपर्टी भी हैं। जानिए सनी देओल के पास कुल कितनी दौलत है।

3 min read
Google source verification
Sunny Deol 5 income of sources aside from films that contribute to his net worth of Rs 130 crore

सनी देओल

Sunny Deol 5 income of sources: सनी देओल और अमीषा पटेल स्टारर गदर 2 ने मंगलवार यानी 22 अगस्त को बॉक्स ऑफिस पर 400 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार किया। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कामयाबी हासिल की है। फिल्म ने कमाई के कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। सनी देओल, अमीषा पटेल और उत्कर्ष शर्मा की मुख्य भूमिकाओं वाली इस फिल्म के डायरेक्टर अनिल शर्मा हैं।

गदर 2 की सफलता को देखते हुए, हमने सनी देओल की कुल संपत्ति और अभिनय के अलावा विभिन्न स्रोतों पर एक नजर डालें तो पता चला उनकी कुल संपत्ति 130 करोड़ रुपये की है। एक प्रोडक्शन हाउस चलाने से लेकर खाद्य उद्योग में कदम रखने से लेकर एक प्रीव्यू थिएटर के मालिक होने तक, 66 साल के एक्टर सनी ने विभिन्न व्यावसायिक क्षेत्रों में निवेश करके अपनी आय में विविधता लाई है। जानिए सनी देओल की फिल्मों के अलावा आय के 5 स्रोत हैं, जो उनकी कुल संपत्ति 130 करोड़ रुपये में योगदान करते हैं।

1. प्रोडक्शन हॉउस
सनी देओल की पहली डेब्यू फिल्म को धर्मेंद्र ने ही प्रोड्यूस किया था और उसके बाद सनी ने बॉबी देओल और अब अपने बेटे करण देओल को लांच किया है। होम प्रोडक्शन फिल्म के तहत सनी ने न केवल फिल्में प्रोड्यूस की हैं, बल्कि वह फिल्म की डबिंग, साउंड, इफेक्ट्स के लिए भी स्टूडियो बना चुके हैं।




साल 1983 में धर्मेंद्र ने विजेता फिल्म्स की स्थापना की थी। उनके बेटे सनी ने अब एक कदम आगे बढ़ाते हुए सनी सुपर साउंड स्टूडियो भी बना लिया है। यहां होम प्रोडक्शन फिल्मों का प्रीमियर भी होता है। देओल्स के प्रोडक्शन हाउस ने बेताब, अपने, घायल, बरसात और अन्य जैसी कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों का सपोर्ट किया है।

2. एक डबिंग स्टूडियो और थिएटर
एक प्रोडक्शन हाउस विजयता फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड के अलावा, सनी देओल एक डबिंग और रिकॉर्डिंग स्टूडियो, सनी सुपर साउंड के भी मालिक हैं। मुंबई के जुहू में स्थित है। सनी का ये थियेटर एटमॉस और 3 डी सुविधाओं से लैस है और इसमें करीब 77 लोग एक साथ बैठ सकते हैं।


3. फेमस रेस्टोरेंट के मालिक हैं सनी
देओल्स ने दो लोकप्रिय रेस्तरां के साथ फूड इंडस्ट्री में भी कदम रखा है। हे-मैन, नाम की एक रेस्टोरेंट करनाल हाईवे पर स्थित है। दूसरी हरियाणा में गरम धरम ढाबा के नाम से फेमस है। सनी देओल के छोटे भाई बॉबी देओल भी मुंबई के अंधेरी में एक लोकप्रिय रेस्टोरेंट, समप्लेस एल्स के मालिक हैं।





4. लोकप्रिय ब्रांड के लिए काम

India TV और News 18 के मुताबिक, सनी देओल ब्रांड एंडोर्समेंट के लिए करीब 2-3 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं। गदर 2 अभिनेता के समर्थित कुछ लोकप्रिय ब्रांड लक्स कोजी, बीकेटी टायर्स, मैंगो सिप, एस्कॉर्ट्स ट्रैक्टर्स और अन्य हैं। सनी देओल के आय की स्त्रोत यह भी है।


5. फिल्म से कमाई
सनी देओल की आय का मुख्य स्रोत अभिनय है। इंडिया टीवी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, बॉलीवुड अभिनेता प्रति फिल्म लगभग 5-6 करोड़ रुपये और प्रोजेक्ट के मुनाफे में हिस्सा लेते हैं। डीएनए के मुताबिक, देओल गदर 2 के लिए करीब 20 करोड़ रुपये का पे चेक घर ले गए थे।