9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Border 2 के लिए आर्मी से ट्रेनिंग ले रहे सनी देओल-वरुण धवन, सेना दिवस पर सामने आई तस्वीरें

Border 2 Movie: वरुण धवन और सनी देओल अपनी आने वाली फिल्म बॉर्डर 2 की तैयारी जोरों से कर रहे हैं। इसके लिए वो सेना के जवानों से भी मिले। इसकी कुछ तस्वीरें उन्होंने सेना दिवस पर साझा कीं।

2 min read
Google source verification
Sunny Deol And Varun Dhawan preparing for Border 2 shares pictures on Army Day 2025

Border 2 Movie: सेना दिवस के अवसर पर एक्टर वरुण धवन और सनी देओल ने देश के असली नायकों को सलाम किया। दोनों स्टार्स ने सोशल मीडिया पर जवानों के साथ पोस्ट शेयर की हैं। इन तस्वीरों से पता चल रहा है कि ये दोनों ही स्टार्स अपनी आने वाली फिल्म बॉर्डर-2 के लिए जमकर तैयारियां कर रहे हैं।

बॉर्डर 2 की तैयारी

पहले वरुण धवन ने अपने इंस्टाग्राम पर ये तस्वीरें शेयर कीं। इन फोटोज में वो जवानों के साथ सेल्फी लेते और टैंक के पास खड़े सैनिकों के साथ पोज देते नजर आए। इन्हें शेयर करते हुए अभिनेता ने कैप्शन में लिखा- “इस आर्मी डे पर भारत के असली नायकों का सम्मान। उनके साथ होने पर गर्व है। बॉर्डर 2 की तैयारी।”

यह भी पढ़ें: Border 2 Movie Update: ‘बॉर्डर 2’ पर आया नया अपडेट, फिल्म में नए एक्टर की हुई एंट्री, सनी देओल के साथ जमेगी जोड़ी

इसके बाद बॉर्डर-2 स्टार सनी देओल ने भी जवानों के साथ समय बिताने वाली तस्वीरें शेयर कीं। इनमें सनी देओल सैनिकों के साथ तस्वीरें खिंचवाते और उनके साथ पंजा लड़ाते भी दिखाई दिए। उन्होंने एक वीडियो भी शेयर किया है।

यह भी पढ़ें: Border 2 Update: वरुण धवन के बाद ये पंजाबी सिंगर निभाएंगा ‘बॉर्डर 2’ में अहम रोल, सनी देओल ने किया टीजर रिलीज

इस वीडियो में वो और सैनिक 'भारत माता की जय' कहते हुए नजर आए। इनके कैप्शन में 'तारा सिंह’ ने लिखा, "तब, अब और हमेशा हमारे नायकों के साहस, बलिदान और अटूट समर्पण को सलाम। भारतीय सेना दिवस की शुभकामनाएं! हिंदुस्तान जिंदाबाद, सेना दिवस।"

बॉर्डर 2 की स्टारकास्ट 

ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हैं। इन्हें देख लोग कमेंट कर रहे हैं कि बॉर्डर-2 भी हिट होगी। फिल्म की बात करें तो इसमें सनी देओल के साथ ‘बॉर्डर 2’ में दिलजीत दोसांझ, वरुण धवन और अहान शेट्टी भी अहम भूमिका में हैं। फिल्ममेकर्स ने ‘बॉर्डर 2’ का टीजर हाल ही में जारी किया था।

यह भी पढ़ें: पहचान कौन? 2 साल में दी 21 हिट फिल्में, आयशा जुल्का ने कहा था उनके आगे कोई नहीं टिकता

बॉर्डर 2 रिलीज डेट

अनुराग सिंह के निर्देशन में तैयार ‘बॉर्डर 2’ लोंगेवाला की लड़ाई (1971) पर आधारित एक वॉर-ड्रामा है। ‘बॉर्डर 2’ का निर्माण भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, जेपी दत्ता और निधि दत्ता की प्रोडक्शन टीम ने किया है। ये फिल्म 26 जनवरी 2026 को गणतंत्र दिवस के मौके पर रिलीज होगी।