1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘गदर 2’ में सनी देओल ने बना दिया फीस लेने का नया रिकॉर्ड, लिया है रेगुलर से 300% ज्यादा पैसा

Sunny deol Fees in Gadar 2: सनी देओल का करियर बीते कुछ सालों से ढलान पर है, इसके बावजूद उन्होंने रिकॉर्ड फीस इस फिल्म के लिए ली है।

less than 1 minute read
Google source verification
gadar 2

गदर 2 के एक सीन में सनी देओल और अमीषा पटेल

Sunny deol Fees in Gadar 2: सनी देओल और अमीषा पटेल स्टारर 'गदर 2' 11 अगस्त को रिलीज हो रही है। सनी देओल को काफी समय से एक हिट की तलाश है। ऐसे में अनिल शर्मा के निर्देशन में बनी इस फिल्म से उनको बहुत उम्मीदें हैं। करीब 2300 स्‍क्रीन पर रिलीज हो रही ये फिल्म करीब 100 करोड़ में बनकर तैयार हुई है। बजट का पांचवा हिस्सा सनी देओल की फीस है। सनी ने फिल्म के लिए अपनी रेगुर फीस से 300 फीसदी चार्ज किया है।

बाकी स्टार्स की फीस 1 करोड़ के नीचे-नीचे
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म में सनी देओल की पत्नी बनीं सकीना का रोल कर रहीं अमीषा पटेल को 60 लाख रुपए मिले हैं। फिल्म में सकीना की बहू का रोल करने वाली सिमरत कौर को 80 लाख रुपए दिए गए हैं। फिल्म में सनी देओल के बेटे का किरदार कर रहे उत्कर्ष शर्मा को 50 लाख रुपए दिए गए हैं। पाकिस्तान के आर्मी अफसर बने मनीष वाधवा को 60 लाख रुपए फीस मिली है। लव सिन्हा जो इस फिल्म के लिए 60 लाख रुपए मिले हैं।

यह भी पढ़ें: गदर 2: अमीषा पटेल को मिले उनकी बहू बनी सिमरत कौर से भी कम पैसे, सनी देओल ने ली रिकॉर्ड फीस

11 अगस्त को रिलीज होगी 'गदर-2'
सनी देओल, अमीषा पटेल, सिरमत कौर और उत्कर्ष शर्मा की मुख्य भूमिकाओं वाली 'गदर 2' 11 अगस्त को रिलीज हो रही है। ये फिल्म 2001 में आई ब्लॉकबस्टर फिल्म गदर का दूसरा पार्ट है। फिल्म में 1971 के समय की भारत-पाक के जंग की पृष्ठभूमि को दिखाया गया है। फिल्म को एडवांस बुकिंग में अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। माना जा रहा है कि फिल्म अपने शुरुआती दिनों में बॉक्स ऑफिस पर तगड़ी कमाई कर सकती है।