
गदर 2 के एक सीन में सनी देओल और अमीषा पटेल
Sunny deol Fees in Gadar 2: सनी देओल और अमीषा पटेल स्टारर 'गदर 2' 11 अगस्त को रिलीज हो रही है। सनी देओल को काफी समय से एक हिट की तलाश है। ऐसे में अनिल शर्मा के निर्देशन में बनी इस फिल्म से उनको बहुत उम्मीदें हैं। करीब 2300 स्क्रीन पर रिलीज हो रही ये फिल्म करीब 100 करोड़ में बनकर तैयार हुई है। बजट का पांचवा हिस्सा सनी देओल की फीस है। सनी ने फिल्म के लिए अपनी रेगुर फीस से 300 फीसदी चार्ज किया है।
बाकी स्टार्स की फीस 1 करोड़ के नीचे-नीचे
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म में सनी देओल की पत्नी बनीं सकीना का रोल कर रहीं अमीषा पटेल को 60 लाख रुपए मिले हैं। फिल्म में सकीना की बहू का रोल करने वाली सिमरत कौर को 80 लाख रुपए दिए गए हैं। फिल्म में सनी देओल के बेटे का किरदार कर रहे उत्कर्ष शर्मा को 50 लाख रुपए दिए गए हैं। पाकिस्तान के आर्मी अफसर बने मनीष वाधवा को 60 लाख रुपए फीस मिली है। लव सिन्हा जो इस फिल्म के लिए 60 लाख रुपए मिले हैं।
11 अगस्त को रिलीज होगी 'गदर-2'
सनी देओल, अमीषा पटेल, सिरमत कौर और उत्कर्ष शर्मा की मुख्य भूमिकाओं वाली 'गदर 2' 11 अगस्त को रिलीज हो रही है। ये फिल्म 2001 में आई ब्लॉकबस्टर फिल्म गदर का दूसरा पार्ट है। फिल्म में 1971 के समय की भारत-पाक के जंग की पृष्ठभूमि को दिखाया गया है। फिल्म को एडवांस बुकिंग में अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। माना जा रहा है कि फिल्म अपने शुरुआती दिनों में बॉक्स ऑफिस पर तगड़ी कमाई कर सकती है।
Published on:
07 Aug 2023 02:54 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
