21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आज रिलीज हो रही ‘गदर 2’ की एडवांस बुकिंग की फाइनल रिपोर्ट, जानें पहले दिन कितनी कमाई का रास्ता हुआ साफ

Sunny Deol's Gadar 2 advance booking: 'गदर 2' को टिकट खिड़की पर उम्मीद से बेहतर रिस्पॉन्स मिल रहा है।

less than 1 minute read
Google source verification
Sunny Deol Gadar

गदर 2 के एक सीन में सनी देओल और उत्कर्ष शर्मा।

Sunny Deol's Gadar 2 advance booking: सनी देओल की फिल्म 'गदर 2' ने एडवांस बुकिंग में नए रिकॉर्ड बना दिए हैं। 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रही 'गदर 2' के रिलीज से पहली शाम यानी गुरुवार शाम तक पौने 3 लाख टिकट बिक गए हैं। एडवांस बुकिंग में जिस तरह से फिल्म को लोगों ने हाथोंहाथ लिया है, उससे साफ है कि 'गदर 2' बड़ी हिट हो सकती है।


साढ़े चार बजे तक कितने टिकट बिके
ट्रेड एनेलिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट करते हुए गुरुवार शाम साढ़े चार बजे तक की एडवांस बुकिंग की अपडेट दी है। तरण ने बताया है कि गदर के पहले दिन यानी 11 अगस्त के लिए अब तक PVR में 81,247, INOX में 69,652, सिनेपोल्स में 42,268, मिराज में 27,500, राजहंस में 17,000, वेव में 10,797, मूवीटाइम में 10,010, मूवीमैक्स में 10,088, M2K में 2,347 और सिटीप्राइड में 2,149 टिकट बिके हैं। इस तरह से कुल मिलाकर 2,73,058 टिकट अब तक 'गदर 2' के बिक चुके हैं।

यह भी पढ़ें: Gadar 2 vs OMG 2: पर्दे पर ही नहीं सच में भी लड़ चुके हैं सनी और अक्षय, रवीना टंडन की वजह से भिड़ बैठे थे दोनों!

'गदर 2' की एडवांस बुकिंग के आधार पर ट्रेड एनेलिस्ट मान रहे हैं कि पहले दिन फिल्म 25 से 30 करोड़ तक की कमाई कर सकती है। इस फिल्म में सनी देओल मुख्य भूमिका में हैं। सनी के साथ अमीषा पटेल, उत्कर्ष शर्मा, अमीषा पटेल, सिरमत कौर भी अहम रोल फिल्म में कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: 'गदर 2' को मिले प्यार को देख मेकर्स ने शुरू की 'गदर-3' की तैयारी! ये होगी कहानी और स्टारकास्ट