
गदर 2 के एक सीन में सनी देओल और उत्कर्ष शर्मा।
Sunny Deol Gadar 2: सनी देओल की फिल्म 'गदर 2' को रिलीज से पहले एडवांस बुकिंग में जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। फिल्म को मिली एडवांस बुकिंग ने मेकर्स का भी उत्साह बढ़ा दिया है। निर्माता अब फिल्म का तीसरा पार्ट बनाने पर विचार कर रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कहानी पर काम भी शुरू हो गया है। 'गदर' में भारत-पाक विभाजन और 'गदर-2' में 1971 का भारत- पाक युद्ध दिखाया गया है। रिपोर्ट्स की मानें तो तीसरे पार्ट में कारगिल युद्ध के समय की कहानी दिखाई जाएगी। इस पार्ट में फिल्म की स्टारकास्ट में भी कई बदलाव हो सकते हैं। तीसरे पार्ट में कुछ नए एक्टर्स की एंट्री होगी। इसमें सनी देओल के बेटे राजवीर का भी नाम लिया जा रहा है।
'गदर' के तीसरे पार्ट के बारे में मेकर्स ने अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है। ऐसे में जब तक मेकर्स खुद इसकी घोषणा नहीं करते हैं, इस पर कुछ कहना जल्दीबाजी होगी। हालांकि जिस तरह का रिसपॉन्स 'गदर 2' को मिल रहा है, उससे तो यही लगता है कि फिल्म का तीसरा पार्ट जल्दी ही आ सकती है।
Published on:
10 Aug 2023 03:19 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
