
Sunny Deol Gadar 2 beats Pathan And Bahubali 2: 'गदर 2' ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 450 करोड़ के आंकड़े को पार कर लिया है। 11 अगस्त को रिलीज हुई 'गदर 2' ने 27 अगस्त तक यानी 17 दिन में कुल 456 करोड़ का कलेक्शन किया है। 'गदर 2' पहली ऐसी हिन्दी फिल्म बन गई है, जिसने सिर्फ 17 दिन में 450 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है।
'गदर 2' ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर सबसे तेज 450 करोड़ का आंकड़ा पार करने के मामले में शाहरुख खान की 'पठान' और प्रभास की 'बाहुबली 2' (हिन्दी वर्जन) को पीछे छोड़ दिया है। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने बताया है कि अब तक सबसे तेज 450 करोड़ पठान के नाम था। पठान ने 18 दिन में 450 करोड़ कमाए थे। वहीं बाहुबली 2 ने 20 दिन में 450 करोड़ की कमाई की थी।
सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म 'गदर 2' की कमाई अब 500 करोड़ के आंकड़े की ओर बढ़ गई है। जिस रफ्तार से फिल्म कमाई कर रही है। उसको देखते हुए इस हफ्ते फिल्म के 500 करोड़ का आंकड़ा छू लेने की उम्मीद है।
Published on:
28 Aug 2023 03:09 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
