बॉलीवुड

क्या हेमा मालिनी ने सनी देओल को नहीं किया बर्थडे पार्टी में इनवाइट? ये बड़ी वजह आई सामने

Hema Malini Birthday: लगता है एक बार फिर देओल परिवार में सब कुछ बिखर गया है सनी देओल की हेमा मालिनी की बर्थडे पार्टी में न जाने की वजह सामने आ गई है।

less than 1 minute read
Oct 17, 2023
हेमा मालिनी की बर्थडे पार्टी में नहीं पहुंचे सनी देओल

Sunny Deol: हेमा मालिनी 75 साल की हो गई है उन्होंने 16 अक्टूबर को अपना जन्मदिन मनाया। उन्होंने अपनी बर्थडे पार्टी में कई सेलेब्स को बुलाया और ग्रैंड पार्टी भी दी, बॉलीवुड का हर बड़ा सितारा उनकी खुशी में शामिल हुआ, पर सनी देओल और बॉबी देओल पार्टी में नजर नहीं आए। कुछ समय पहले सुनने में आया था कि अब परिवार में कोई खटास नहीं है पर दोनों भाईयों का ऐसे बड़ी पार्टी में शामिल न होने एक अलग तरफ ही इशारा कर रहा है हर कोई जानना चाहता है कि क्या सनी देओल और बॉबी देओल को पार्टी में नहीं बुलाया गया?

…तो इसलिए नहीं आए पार्टी में सनी (Hema Malini Birthday Sunny Deol)
बॉलीवुड लाइफ की रिपोर्ट के मुताबिक सनी को इन्विटेशन भेजा गया था, लेकिन सनी अपनी आने वाली फिल्म में बिजी है जिस वजह से वह नहीं आए। अब यह बात कितनी सच है और कितनी गलत यह तो हेमा और सनी ही जानते होंगे।

धर्मेंद्र ने हेमा को खिलाया केक (Hema Malini And Dharmendra)
हेमा मालिनी के पति धर्मेंद्र इस सेलिब्रेश में पहुंचे। उन्होंने पत्नी को केक खिलाया। दोनों बेटी ईशा और अहाना देओल भी पार्टी में नजर आईं। हेमा मालिनी और धर्मेंद्र दोनों को साथ में देखकर दोनों के फैंस बहुत खुश हुए क्योंकि काफी समय से दोनों साथ में नजर नहीं आ रहे थे।

Published on:
17 Oct 2023 02:22 pm
Also Read
View All

अगली खबर