script18 साल बाद खुला राज, आखिरी समय में बदला गया था सनी देओल की ‘गदर’ का क्लाइमैक्स, दिखा देते तो मूवी हो जाती फ्लॉप | Sunny Deol Reveal That Real Climax Of Gadar Was Tragic Then Changed | Patrika News

18 साल बाद खुला राज, आखिरी समय में बदला गया था सनी देओल की ‘गदर’ का क्लाइमैक्स, दिखा देते तो मूवी हो जाती फ्लॉप

locationमुंबईPublished: Apr 13, 2019 11:58:10 am

Submitted by:

Amit Singh

इन दिनों सनी देओल फिल्म ‘ब्लेंक’ के प्रमोशन में व्यस्त हैं।

sunny-deol-reveal-that-real-climax-of-gadar-was-tragic-then-changed

sunny-deol-reveal-that-real-climax-of-gadar-was-tragic-then-changed

बॉलीवुड एक्टर सनी देओल (Sunny Deol) को इंडस्ट्री में कई बेहतरीन फिल्मों के लिए जाना जाता है। गदर (Gadar) उन्हीं फिल्मों में से एक है। इस फिल्म के गाने से लेकर डायलॉग्स तक काफी पंसद किए गए थे। साल 2001 में रिलीज हुई इस फिल्म ने उस जमाने में 100 करोड़ से भी ज्यादा का मुनाफा कमाया था। इन दिनों सनी देओल फिल्म ‘ब्लेंक’ के प्रमोशन में व्यस्त हैं। इस दौरान मीडिया से बातचीत में उन्होंने अपने ‘गदर’ फिल्म से जुड़े कई खुलासें किए।

sunny-deol-reveal-that-real-climax-of-gadar-was-tragic-then-changed

सनी ने बताया फिल्म के मेकर्स इस फिल्म की शूटिंग दो साल में खत्म करना चाहते थे लेकिन वह उन्हें डेट्स नहीं दे पा रहा था। इस वजह से फिल्म को पूरा होने में करीब 3 साल का वक्त लग गया। उन्होंने एक और किस्सा साझा करते हुए बताया असल में इस फिल्म का क्लाइमैक्स कुछ और था जिसमें सकीना की गोली लगने से मौत हो जाती है। लेकिन हमें लगा कि यह काफी ट्रैजिक हो जाएगा और दर्शकों को अच्छा रिस्पांस नहीं मिलेगा। इस वजह से हमने फिल्म की हैप्पी एंडिग करते हुए इसका क्लाईमैक्स में बदलाव किया और दिखाया कि सकीना अपने बेटे की गीत को सुनकर उठ जाती है।

 

sunny-deol-reveal-that-real-climax-of-gadar-was-tragic-then-changed

बता दें कि 18 करोड़ में बनी इस फिल्म को वर्ल्ड वाइड काफी पंसद किया गया था। इस फिल्म ने सनी देओल की शोहरत को और भी बढ़ा दिया था।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो