3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शाहरुख खान की वजह से गुस्से में सनी देओल ने फाड़ दी अपनी पैंट, 16 साल नहीं की बातचीत

जब शूटिंग के दौरान डायरेक्टर से तीखी बहस के बाद में सनी देओल ने फाड़ ली थी अपनी पैंट, शाहरुख खान थे वजह....जब शूटिंग के दौरान डायरेक्टर से तीखी बहस के बाद में सनी देओल ने फाड़ ली थी अपनी पैंट, शाहरुख खान थे वजह....

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Bhup Singh

Apr 26, 2020

sunny deol and shah rukh khan

sunny deol and shah rukh khan

अभिनेता सनी देओल ( Sunny Deol ) और शाहरुख खान ( Shah Rukh Khan ) ने यशराज बैनर तले बनी फिल्म 'डर' ( darr movie ) में साथ काम किया था। सनी ने हीरो का तो शाहरुख ने इसमें एक प्रेमी विलेन का किरदार निभाया था जो हर कीमत पर किरण को पाना चाहते थे। सनी उस समय बड़े स्टार थे इसलिए कहा गया था कि आप राहुल मेहरा और सुनील मल्होत्रा में से एक किरदार चुन लो। सनी देओल को लगा कि उनके लिए सुनील मल्होत्रा का पॉजिटिव कैरेक्टर सही रहेगा। कई एक्टर्स के ठुकराने के बाद इस फिल्म में राहुल मेहरा का किरदार निभाने का मौका शाहरुख खान को मिला। शाहरुख ने इस फिल्म में अपनी जान लगा दी और बॉलीवुड को मिला 'कककक किरण' वाला विलेन। इस फिल्म में शाहरुख का रोल सभी स्टार्स पर भारी पड़ा।

16 साल तक नहीं की थी बातचीत
सनी और शाहरुख ने फिल्म 'डर' के बाद 16 साल तक एक-दूसरे से बात नहीं की थी। सनी ने टीवी शो 'आप की अदालत' में एक इंटरव्यू में बताया था कि कैसे फिल्म के सेट पर उनकी यश चोपड़ा से अपने रोल को लेकर बहस हो गई थी। सनी ने कहा था, 'मैं उन्हें बता रहा था कि मैं फिल्म में कमांडो हूं। मेरा किरदार बहुत ही एक्सपर्ट और फिट था तो कैसे एक लड़का मुझे इतनी आसानी से मार सकता है। वह मुझे तब मार सकता है अगर मैंने उसे नहीं देखा है। वह मुझे अब तब नहीं मार सकता जब मैं उसे देख रहा हूं, फिर मुझे आप कमांडो कैसे कह सकते हो।'

जब डायरेक्टर ने सनी की बात नहीं मानी तो उन्होंने गुस्से में अपने हाथों से अपनी पैंट फाड़ दी थी। इससे पहले सनी ने मीडिया से बात करते हुए कहा था,'फिल्म के आखिर में लोग मुझसे ही प्यार करते हैं। उन्होंने शाहरुख को भी पसंद किया। मुझे सिर्फ यही दिक्कत थी कि विलन को इतना ज्यादा क्यों दिखाया जा रहा है।' बता दें कि 'डर' के समय हुई बहस के बाद सनी ने लगभग 25 साल तक यशराज बैनर के साथ काम नहीं किया।