22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Sunny Deol ने पापा धर्मेंद्र के साथ शेयर की सेल्फी, जानिए बहन ईशा देओल कमेंट क्यों हो रहा वायरल

Sunny Deol With Dharmendra: 'गदर 2' की सफलता के बाद एक्टर सनी देओल अमेरिका में अपने पापा धर्मेंद्र के साथ वेकेशन मना रहे हैं। सनी देओल ने धर्मेंद्र के साथ एक तस्वीर साझा की है जिस पर ईशा देओल ने भी कमेंट किया है।

2 min read
Google source verification
sunny_deol_shares_selfie_with_papa_dharmendra_sister_esha_deol_comment_goes_viral.jpg

सनी देओल और धर्मेंद्र

Sunny Deol With Dharmendra: हाल ही में रिलीज हुई पीरियड एक्शन ड्रामा 'गदर 2' की सफलता से उत्साहित एक्टर सनी देओल ने रविवार को अपने पिता धर्मेंद्र के साथ एक तस्वीर शेयर की है। पिता-बेटे की जोड़ी अमेरिका में फैमिली वेकेशन मना रही है। सनी ने इससे पहले अमेरिका से एक मजेदार वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें वह अपने दोस्तों के साथ आनंद लेते और पिज्जा पार्टी पर चर्चा करते हुए नजर आ रहे थे।

धर्मेंद्र के अमेरिका में इलाज कराने की अफवाहों के बीच, सनी ने इंस्टाग्राम पर अपने पिता के साथ एक क्लोजअप तस्वीर शेयर की, जहां दोनों को कैमरे के सामने मुस्कुराते हुए देखा जा सकता है। धर्मेंद्र ने ब्लैक कैप, ग्रीन जैकेट और ब्लू टी शर्ट पहनी हुई है, वहीं सनी ने वाइट शर्ट और मैचिंग बकेट कैप पहनी हुई है।

जानिए सनी ने कैप्शन में क्या लिखा
सनी ने रेड हार्ट इमोजी के साथ फोटो को कैप्शन दिया, "लव यू पापा", उन्होंने अरमान मलिक के गाए गए गाने 'दोनों' का म्यूजिक भी ऐड किया है। 'दोनों' एक प्यारी सी लव स्टोरी है, जिसमें सनी के बेटे राजवीर देओल और पूनम ढिल्लों की बेटी पलोमा डेब्यू कर रही हैं। यह निर्देशक सूरज आर. बड़जात्या के बेटे अवनीश एस. बड़जातया की निर्देशन की पहली फिल्म भी है।

ईशा ने क्या किया कमेंट?
सनी की इस पोस्ट पर धर्मेंद्र की बेटी ईशा देओल ने कमेंट सेक्शन में रेड हार्ट वाला इमोजी शेयर किया। जिसे अबतक 170 लोगों ने लाइक किया है। वहीं बॉबी देओल ने भी रेड हार्ट वाला 3 इमोजी शेयर किया है। इसके बाद कॉमेडियन भारती सिंह ने भी कई रेड हार्ट वाला इमोजी शेयर किया।

यह भी पढ़ें: 'जवान' की कमाई ने 11वें दिन की जबरदस्त वापसी, आज KGF 2 और Gadar 2 का रिकॉर्ड तोड़ेंगे शाहरुख खान

'गदर 2' का निर्देशन और निर्माण अनिल शर्मा ने किया है। 'गदर: एक प्रेम कथा' का अगला सीक्वल, इस फिल्म में सनी, अमीषा पटेल और उत्कर्ष शर्मा हैं, जिन्होंने पिछली फिल्म में अपनी भूमिकाएं दोहराईं। वहीं धर्मेंद्र को हाल ही में रणवीर सिंह और आलिया भट्ट-स्टारर 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में देखा गया था।