18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सनी देओल के बेटे की शादी की गेस्ट लिस्ट आई सामने, क्या अमिताभ को न बुलाने का कारण 29 साल पुरानी दुश्मनी?

Sunny Deol son Karan Deol wedding: बॉलीवुड के चहीते एक्टर सनी देओल के बेटे करन देओल की शादी 18 जून को होने जा रही है। करन देओल अपनी पुरानी दोस्त द्रिशा आचार्य से शादी करने जा रहे हैं। अभी हाल ही में दोनों की रोका सेरेमनी भी हुई थी। जिसकी तस्वीरें सामने आई थी। और आज सनी देओल के बेटे की शादी की गेस्ट लिस्ट भी सामने आ गई है।जिसके बाद लोगो ने सवाल करना शुरू कर दिया कि अमिताभ बच्चन को क्यों नहीं बुलाया।

less than 1 minute read
Google source verification
Sunny Deol son Karan Deol wedding

Sunny Deol son Karan Deol wedding: सनी देओल के घर में सहनाई बजने वाली है। सनी के बेटे करण देओल की शादी होने वाली है। करन देओल अपनी पुरानी दोस्त द्रिशा आचार्य से शादी करने जा रहे हैं। दोनों की रोका सेरेमनी अभी हाल ही में हुई थी। रोका सेरेमनी में सभी लोग थे वही सनी देओल काफी खुश नजर आ रहे थे। अब करण देओल की शादी की गेस्ट लिस्ट सामने आ गई है। जिसमें सलमान खान और रणवीर सिंह का तो नाम है लेकिन सनी देओल के पड़ोसी अमिताभ बच्चन का कही नाम नहीं है। बेटे की रोका सेरेमनी में भी अमिताभ बच्चन का नाम नहीं था।

यह भी पढ़ें: ‘आदिपुरुष’ पहले दिन तोड़ सकती है पठान का रिकॉर्ड, कमाई सुन हैरान हो जाएंगे आप

दुश्मनी की वजह आई सामने
सनी देओल के बेटे करण देओल की शादी 18 जून को तय हो गई है। गेस्ट लिस्ट में सुपरस्टार अमिताभ बच्चन का नाम नहीं है। इसके पीछे 29 साल पुरानी दुश्मनी बताई जा रही है। दरअसल एक फिल्म की वजह से दोनों के आपसी रिश्ते ख़राब हुए। जब सनी की फिल्म इंसानियत रिलीज हुई तब उनके साथ अमिताभ भी साथ थे। ये इन दोनों की पहली और आखिरी फिल्म थी। ऐसा बताया जाता है कि फिल्म के लीड रोल होने के बावजूद सनी को पोस्टर में साइडलाइन कर दिया गया तो वही अमिताभ को फ्रंट फुट पर रखा गया था। जिसे देख कर सनी को काफी गुस्सा भी आया था। ऐसा माना जाता है की उस एक फिल्म की वजह से सनी ने पूरे बच्चन परिवार से दूरी बना लिया था।

यह भी पढ़ें: Adipurush के ट्रेलर लॉन्च पर कृति सेनन ने प्रभास को लेकर कह दी ये बात, क्या सात फेरे लेने को हैं तैयार