
sunny-deol-talk-about-his-relationship-with-dimple-kapadia-talk-about
बॉलीवुड एक्टर सनी देओल ( Sunny Deol ) इन दिनों सुर्खियों में हैं। हाल में एक्टर बीजेपी में शामिल हुए हैं। वह भारतीय जनता पार्टी के टिकट से गुरदासपुर से चुनाव लड़ रहे हैं। इसके साथ ही इस हफ्ते उनकी फिल्म 'ब्लैंक' ( blank ) भी सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है। राजनीति और फिल्म दोनों ही कारणों से वह इन दिनों मीडिया से खूब बातचीत कर रहे हैं।
हाल में सनी देओल ने एक इंटरव्यू के दौरान कई खुलासे किए। खास तौर पर उन्होंने अपने और डिंपल कपाड़ियां के साथ रिश्ते को लेकर भी बातचीत की। दरअसल कुछ साल पहले सनी देओल और डिंपल कपाड़िया का लंदन के एक बस स्टैंड से एक वीडियो सामने आया था। जिसमें दोनों एक-दूसरे का हाथ थामे नजर आए थे। इस वीडियो के सामने आने के बाद दोनों के रिश्ते की काफी चर्चा हुई थी।
हाल में दिए इंटरव्यू में सनी ने बताया, 'दुनिया के बारे में बात करने के लिए लोगों के पास खाली टाइम होता है। जैसा कि मैंने पहले कहा है कि मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता कि कौन सा वीडियो सामने आया और लोगों का इसके बारे में क्या कहना है। मैं इतना जानता हूं कि मैं कौन हूं और किसके लिए जिम्मेदार हूं। मैं खुद के लिए जवाबदेह हूं न कि दुनिया के लिए।'
Published on:
02 May 2019 04:49 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
