जी हां, सनी देओल और अमृता सिंह की सुपरहिट फिल्म 'बेताब' का जल्द ही रीमेक बनने वाला है। खास बात ये है कि इस फिल्म के रीमेक की तैयारी सनी खुद कर रहे हैं , क्योंकि इस फिल्म से अपने बेटे करण को जो लॉन्च करने जा रहे हैं। मीडियो रिपोट्र्स की मानें, तो सनी बेटे करण के अपोजिट अमृता की बेटी सारा अली खान को इंट्रोड्यूस करना चाहते हैं। बताते हैं सनी ने अमृता से बात की है। यदि सारा राजी हो गईं, तो यह बॉलीवुड के सुनहरे पन्नों में एक रिकॉर्ड हो जाएगा। वैसे माना जा रहा है कि अमृता और सारा के इंकार करने की कोई ठोस वजह नहीं है। बस, जैसे ही वहां से स्वीकृति मिलती है वैसे ही सनी शूटिंग शुरू कर देंगे।