29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

किसान आंदोलन पर बोले सनी देओल, कई लोग इसका फायदा उठाना चाहते हैं…

किसान आंदोलन पर बोले सनी देओल, कई लोग इसका फायदा उठाना चाहते हैं....

less than 1 minute read
Google source verification
 सनी देओल

सनी देओल

किसान आंदोलन पर अपनी बात रखते हुए बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल ने ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा, "मेरी पूरी दुनिया से विनती है कि यह किसान और हमारी सरकार का मामला है, इसके बीच में कोई ना आए, क्योंकि आपस में बातचीत करके इसका हम हल निकालेंगे। मैं जानता हूं कई लोग इसका फायदा उठाना चाहते हैं और वह लोग अड़चन डाल रहे हैं। वह किसानों के बारे में बिल्कुल नहीं सोच रहे हैं, उनका अपना ही खुद का कोई स्वार्थ हो सकता है।

आपको बता दें कि कृषि कानूनों के खिलाफ किसान आंदोलन को 10 दिन हो चुके हैं। इस मामले में पंजाबी स्टार दिलजीत दोसांज और बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत के बीच भी तीखी बहस हुई है। जो सोशल मीडिया पर भी जमकर सुर्खियां बटोर रही है। इसी मामले पर लोकसभा सांसद और बालीवुड अभिनेता सनी देओल ने भी ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा, दीप सिद्दू जो चुनाव के वक्त मेरे साथ था, लंबे समय से मेरे साथ नहीं है वह जो कुछ कह रहा है और कर रहा है वह खुद अपनी इच्छा अनुसार कर रहा है। मेरा उसकी किसी भी गतिविधि से कोई संबंध नहीं है। मैं अपनी पार्टी और किसानों के साथ हूं और हमेशा किसानों के साथ रहूंगा। हमारी सरकार ने हमेशा किसानों के भले के बारे में सोचा है और मुझे यकीन है कि सरकार उनके साथ बातचीत करके सही नतीजे पर पहुंचेगी।" आपको बता दें कि किसान आंदोलन को लेकर अभिनेता का यह पहला ट्वीट है।