19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सनी देओल की ‘जाट 2’ का ऐलान: नए मिशन के साथ एक्शन का धमाका!

Jaat 2: बॉक्‍स ऑफिस पर ‘जाट’ की हालत खस्ता है। वहीं दूसरी तरफ सनी देओल ने 'जाट 2' का को लेकर बड़ा ऐलान कर दिया है।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Saurabh Mall

Apr 17, 2025

Jaat 2 New Updates: 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई सनी देओल, रणदीप हुड्डा स्टारर ‘जाट’ बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई है। फिल्म अब तक 60 करोड़ की कमाई कर चुकी है।

इस बीच ग़दर फेम एक्टर सनी देओल ने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर ‘जाट 2’ को लेकर बड़ी अपडेट दी है। उन्होंने 'जाट 2' का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, ‘जाट एक नए मिशन पर! #जाट 2’

बता दें एक सप्ताह पहले रिलीज हुई फिल्म ‘जाट’ का कलेक्शन ग्राफ लगातार गिरता जा रहा है। ऐसा लगता नहीं है कि 'जाट' दुनिया भर में ₹100 करोड़ के आंकड़े को मुश्किल से पार कर पाएगी।

'जाट 2' को लेकर क्या है अपडेट?

अपकमिंग एक्शन फिल्म का निर्देशन भी गोपीचंद मलिनेनी करेंगे। वहीं, पोस्टर में निर्माता नवीन यरनेनी, रविशंकर वाई और टीजी विश्व प्रसाद के नाम भी उजागर किए गए हैं। ‘जाट 2’ का निर्माण भी मैत्री मूवी मेकर्स प्रोडक्शन हाउस करेगा। फिल्म के सीक्वल में सनी देओल की पुष्टि हुई है। हालांकि, अन्य कलाकारों के बारे में निर्माताओं ने जानकारी नहीं दी है।

हालिया रिलीज फिल्म 'जाट' का निर्देशन गोपीचंद मलिनेनी ने किया है। सनी देओल के साथ फिल्म में रणदीप हुड्डा, विनीत कुमार सिंह, सैयामी खेर और रेजिना कैसंड्रा भी अहम भूमिकाओं में हैं। फिल्म में अभिनेता रणदीप हुड्डा खतरनाक खलनायक 'रणतुंगा' के किरदार में हैं। फिल्म में उर्वशी रौतेला का एक आइटम सॉन्ग 'टच किया' भी है।

यह भी पढ़ें: Box Office Collection: क्या ₹100 करोड़ क्लब में पहुंचेगी सनी देओल की ‘जाट’? जानिए 7वें दिन का कलेक्शन

'जाट' फिल्म बनाने का आइडिया

'जाट' में अपने किरदार को लेकर सनी देओल काफी उत्साहित रहे हैं। उन्होंने प्रचार के दौरान 'जाट' तक पहुंचने की यात्रा का जिक्र किया था। बताया, "इस फिल्म की यात्रा ‘गदर 2’ के दौरान शुरू हुई थी। हम सभी इसे लेकर बहुत उत्साहित थे, हम एक खूबसूरत फिल्म शुरू करने वाले थे और कई निर्देशकों के साथ सलाह लेने के बाद गोपी फिल्म करने के लिए सहमत हो गए। हम गोवा में मिले और उन्होंने कहा कि वे फिल्म का निर्देशन करेंगे और इस तरह से हमने फिल्म पर काम किया।"

अभिनेता ने आगे बताया, "गोवा में मुलाकात के दौरान गोपी ने कहा कि उनके पास सुनाने के लिए एक और कहानी है। उन्होंने मुझे सॉरी बोल-बोलकर पूरी फिल्म और कहानी में खींच लिया। इस तरह हमने 'जाट' बनाई।"

हिंदी के साथ ही तमिल और तेलुगू में रिलीज हुई फिल्म 'जाट' का निर्माण मैत्री मूवी मेकर्स ने पीपल मीडिया फैक्ट्री के साथ मिलकर किया है।