21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सनी लियोन की मूवी बेईमान लव का पहला गाना रिलीज, यहां देखें

सनी की आने वाली फिल्म बेईमान लव का यह पहला गाना है। यह गाना हग मी नाम से लांच हुआ है।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Pawan Kumar Rana

Jun 18, 2016

sunny leone hug me song in Beiimaan Love

sunny leone hug me song in Beiimaan Love

मुंबई। सनी लियोन का एक और डांस बीट वाला वीडियो सांग रिलीज हो गया है। सनी की आने वाली फिल्म बेईमान लव का यह पहला गाना है। पंजाबी में गाया गया यह गाना कणिका कपूर ने गाया है जबकि म्यूजिक राघव सचर ने दिया है। यह गाना हग मी नाम से लांच हुआ है। गाने के बोल की खनकते सुरों से सजे हैं। हालांकि वीडियो में सनी ने अपने जलवे दिखाने की पूरी कोशिश की है।



बेबी डॉल से प्रेरित लग रहे इस सांग के भी दर्शको की जुबांन पर चढऩे की उम्मीद जताई जा रही है। वीडियो में सनी कभी मॉडर्न प्रिसंसेज बनी दिखाई दे रही हैं तो कही बोल्ड अंदाज में नजर आ रही हैं। हग मी टाइटल से लांच हुआ यह सांग जल्दी ही टॉप सांग्स में अपनी जगह बना सकता है।



बेईमान लव एक थ्रिलर मूवी है जिसके 5 अगस्त को सिनेमाघरों तक पहुंचने की अटकलें हैं। मूवी के डॉयरेक्टर राजीव चौधरी हैं। सनी के साथ मेल लीड में राजीव दुग्गल दिखाई देंगे। खबर लिखे जाने तक वीडियो के 6 लाख से ज्यादा व्यू हो चुके हैं।

आपको बता दें कि इसी साल सनी लियोन की वन नाईट स्टैंड मूवी भी आई थी। हालांकि बॉक्स ऑफिस पर यह कोई करिश्मा नहीं कर पाई। सनी की आने वाली फिल्म बेईमान लव से उन्हें बहुत उम्मीदें हैं।

ये भी पढ़ें

image