
Sunny Leone
बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी ( Sunny Leone ) की कैमियो रोल वाली फिल्म 'अर्जुन पटियाला' ( Arjun Patiala )रिलीज हो चुकी हैं। कृति सेनन ( Kriti Sanon ) , वरुण शर्मा ( Varun Sharma ) और दिलजीत दोसांझ ( Diljit Dosanjh ) स्टारर यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई है। लेकिन सनी लियोनी के लिए कैमियों रोल के चलते खूब चर्चा में रही थी। इसमें उन्होंने दिलजीत के किरदार को एक फोन नंबर दिया। मेकर्स को नहीं पता था कि इस तरह से किसी का फोन नंबर फिल्म में इस्तेमाल करना किसी के लिए भारी मुसीबत बन सकता है।
500 से ज्यादा बार आया कॉल
सनी के फैंस ने फिल्म में दिए गए फोन नंबर को उन्हीं का नंबर समझ लिया और अब तक इस फोन नंबर पर 500 से अधिक बार कॉल आ चुका है। असल में यह फोन नंबर दिल्ली की एक निजी कंपनी के सीनियर एग्जीक्यूटिव पुनीत अग्रवाल का मोबाइल नंबर है।
View this post on InstagramA post shared by Diljit Dosanjh (@diljitdosanjh) on
विदेशों से आ रहे हैं कॉल
पुनित का कहना है कि उनके मोबाइल नंबर पर विदेशों से भी कॉल आ रहे हैं। फोन उठाते ही अश्लील बात करते हुए लोग सनी लियोनी के बारे में पूछते लगते हैं। इन कॉल की वजह से कंपनी ने उसे नौकरी से निकाल देने की चेतावनी दी है। इन सब बातों से परेशान होकर उन्होंने थाने जाकर शिकायत भी दर्ज कराई है।
सनी ने पुनित से मांगी माफी
सनी ने फिल्म मेकर्स की इस बड़ी गलती के लिए खुद पुनित से माफी मांगी है। उन्होंने कहा कि उनका ऐसा करने का कोई इरादा नहीं था। हाल ही में एक इंटरव्यू में सनी ने पुनित से कहा, 'सॉरी' मैं नहीं चाहती थी कि आपके साथ ऐसा कुछ होगा। आपको जरूर कुछ दिलचस्प लोग फोन कर रहे होंगे।'
Published on:
03 Aug 2019 12:22 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
