6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सनी लियोनी की अजीबो गरीब शर्त, लव मेकिंग सीन करने से पहले मांगती है Co-Star से HIV रिपोर्ट

पोर्न इंडस्ट्री छोड़ फिल्मी दुनिया में कदम रखने वाली सनी लियोनी को हर कोई जानता है, पर बहुत कम लोग ही ये जानते है कि सनी लव मेकिंग सीन करने से पहले अपने को स्टार से HIV रिपोर्ट मांगती हैं।

2 min read
Google source verification

image

Shalu Saini

Aug 18, 2021

sunny-leone.jpg

पोर्न इंडस्ट्री की दुनिया छोड़ फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने वाली सनी लियोनी को आज हर कोई जानता है। सनी लियोन ने कई फिल्मों में काम किया है। फिल्मों में काम करने से पहले सनी ने बिग बॉस में हिस्सा लिया था जिसके बाद उन्हें जिस्म-2 से डेब्यू करने का मौका मिला था। सनी ने ना सिर्फ फिल्में की है बल्कि वह आइटम गर्ल के तौर पर भी फिल्मों में डांस करती हुई नजर आई है और उनके आइटम सॉन्ग को काफी पसंद भी किया गया है।

जिस्म 2 करने के बाद सनी लियोनी ने कई और फिल्मों में काम किया है जैसे कि रागिनी एमएमएस, वन नाइट स्टैंड, लीला, कुछ कुछ लोचा है और कई फिल्मों में वह नजर आई है। साथ ही उनके द्वारा कई आइटम नंबर भी किए गए है, जिसके बाद अब सनी लियोनी ने खुद का प्रोडक्शन हाउस भी खोल लिया है। गौरतलब है कि सनी लियोनी ने जब फिल्मी दुनिया में अपना पैर रखा था तब उन्होंने अपने को स्टार्स के साथ कुछ ऐसी डिमांड की थी जिसके बाद उनकी हर तरफ चर्चा होने लगी थी।

दरअसल, सनी लियोन की ने अपने साथी कलाकार के साथ कोई भी बोल्ड सीन करने से पहले एचआईवी टेस्ट रिपोर्ट की मांग की थी। गौरतलब है कि हॉलीवुड की फिल्मों में यह मांग आम बात मानी जाती है, वहां पर फिल्म साइन करने से पहले कई क्लॉज वाले बॉंड पर साइन किया जाता हैं, जिसमें से एक क्लॉज एचआईवी का भी होता है। वहीं अगर भारत की बात की जाए तो यहां के फिल्म निर्माता अपने बॉन्ड में नो प्रेगनेंसी की शर्त रखते हैं।

वही एचआईवी टेस्ट रिपोर्ट मांगने वाली शर्त के बारे में जानकर हर कोई हैरत में आ गया था। वहीं इस बात को लेकर कोई स्पष्ट पुष्टि नहीं है क्योंकि इस बात को लेकर सनी ने तो कोई सफाई नहीं दी है। वहीं उनके पति ने इससे साफ इनकार किया है।वही रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म के मेकर्स का कहना था कि सनी तब ही लव मेकिंग या बोल्ड सीन कि शूटिंग करेंगी जब उनके को-स्टार के एचआईवी एड्स की रिपोर्ट आ जाएगी।

आपको बता दें कि जिस इंडस्ट्री से सनी लियोनी आई है वहां हेल्थ केयर फाउंडेशन अमेरिकीपोर्न इंडस्ट्री और सितारों पर नजर रखती है, इसलिए वहां स्टार्स को 30 दिन में एचआईवी टेस्ट करवाना जरूरी होता है। बता दें कि 19 साल की उम्र में सनी लियोनी एडल्ट इंडस्ट्री में अपने कदम रख लिया था, वही सनी लियोन का असली नाम करणजीत वोहरा है, जो कि पंजाब की मूल निवासी है।