8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सनी लियोनी बनीं पेंटर, शेयर की तस्वीरें

सनी एक्टिंग के साथ-साथ पेंटिंग में अपना हाथ आजमा रही हैं सनी लियोनी का क्रेज पूरी दुनिया में हैं

2 min read
Google source verification
sunny_leone_.jpg

नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी का क्रेज पूरी दुनिया में हैं।बतौर पॉर्न स्टार अपने करियर की शुरुआत करने वाली सनी ने बॉलीवुड में भी अपनी अलग पहचान बना ली है। उनके काम को हमेशा सराहा जाता है। चाहें बात उनकी सुंदरता की हो या उनके द्वारा गोद ली हुई बेटी निशा की सनी हमेशा चर्चा में बनी रहती हैं। हाल ही में सनी ने एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वे पेंटिंग करती नजर आ रही हैं। उनकी ये तस्वीर उनके फैंस को बहुत पसंद आ रही है।

दरअसल, सनी लियोनी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की जिसमें वह सफेद शीट पर स्केचिंग करते नजर आ रही हैं। तस्वीर में वे अपने बच्चों नोआ और ऐशर संग चित्रकारी कर रही हैं। इस खूबसूरत तस्वीर को शेयर करते हुए सनी ने लिखा है कि ,'आज एक नई पेंटिंग शुरू की है और सबसे अच्छी बात यह है कि मेरे बेटे भी बैकग्राउंड में पेंटिंग कर रहे हैं। उम्मीद करती हूं कि यह कभी न बदले।' सनी की इस तस्वीर को उनके फैंस काफी पसंद कर रहे हैं।

बताते चलें सनी ने डेनियल वेबर से शादी की है और आज उनके 3 बच्चे हैं। वह आये दिन अपने बच्चों के साथ स्पॉट की जाती हैं। साल 2018 सनी ने जुड़वा बेटों की मां बनने की खुशखबरी देकर सबको हैरान कर दिया था। उन्होंने इससे पहले साल 2017 में महाराष्ट्र के लातूर गांव से एक बेटी को गोद लिया हुआ है जिनका नाम निशा कौर है।