
sunny leone
बॅालीवुड की सबसे हॅाट एक्ट्रेस सनी लियोन के फैन्स के लिए खुशखबरी है। हाल में सनी लियोन ने सोशल मीडिया पर अपने फैंस और यूजर्स को एक चैलेंज दिया है। इस चैलेंज के जरिए कुछ चुनिंदा लोग सनी लियोन से वीडियो चैट करने का मौका पा सकते हैं। सिर्फ चैट ही नहीं इस चैलेंज के विनर्स को सनी एक स्मार्टफोन भी गिफ्ट करेंगी।
बता दें चैलेंज के मुताबिक सभी को हाइपस्टार एप के जरिए एक वीडियो बनाना होगा और इस वीडियो को ट्विटर पर #SunnyLeoneChallenge के साथ अपलोड करना होगा। ऐसा करने के बाद सनी लियोन चुनेंगी विजेताओं को जिनसे वह वीडियो कॉल करेंगी। इतना ही नहीं, उन्हें स्मार्टफोन भी गिफ्ट करेंगी।
इस चैलेंज के बारे में सनी लियोन ने सोशल मीडिया पर अपना वीडियो अपलोड कर बताया है। उन्होंने वीडियो में एक पंजाबी गाने पर डांस किया और साथ ही उनके कुछ दोस्तों को बुलाकर उनके साथ भी ठुमके लगाए।
फिलहाल सनी के इस चैलेंज वाले वीडियो को 15 हजार से ज्यादा व्यू मिल चुके हैं। ट्विटर पर भी सनी लियोन चैलेंज एक नंबर पर ट्रेंड कर रहा है।
इसके अलावा अगर सनी के करियर की बात की जाए तो बता दें हाल में 'तेरा इंतजार' फिल्म रिलीज हुई थी। लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई। सनी के साथ इस फिल्म में सलमान खान के भाई अरबाज खान ने काम किया था। इस फिल्म में सनी और अरबाज के अलावा सुधा चंद्रन, सलिल अंकोला, गौहर खान और आर्य बब्बर ने भी मुख्य किरदार निभाए थे।
इसके अलावा अपनी खूबसूरती और अदाकारी का लोहा मनवाने वाली मीना कुमारी बायोपिक में भी सनी लियोन काम करने वाली हैं। इस फिल्म में उनके जीवन के हर एक पहलुओं को पर्दे पर दिखाया जाएगा। अभी इस बात पर पूरी तरह से मुहर नहीं लगी कि मीना कुमारी का रोल कौन निभाएगा। लेकिन सुनने में आया है कि यह रोल सनी लियोन ऑफर किया गया है।
Published on:
23 Dec 2017 12:34 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
