
Sunny Leone Encourage Fans To Take Vaccine Against Covid-19
नई दिल्ली। देश में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। अस्पतालों में भी बेड और ऑक्सीजन की पूर्ति करना मुश्किल होता जा रहा है। ऐसे में बॉलीवुड सेलेब्स सामने से आकर लोगों की मदद करने में जुट गए हैं। साथ ही कई सेलेब्स घर पर रहकर लोगों कोरोना से बचने की सलाह और घर पर रहने की हिदायत देते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस बीच बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोन ने एक पोस्ट साझा किया है। जिसमें उन्होंने कोविड से लड़ने के लिए एक जुट होने का आग्रह किया है।
सनी लियोन ने दी वैक्सीन लगवाने की सलाह
सनी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है। इस तस्वीर में वह ब्लू कलर की लेस टॉप के ऊपर टेन जैकेट पहने हुए दिखाई दे रही है। सनी कैमरे के सामने स्माइल करते हुए पोज देती हुईं दिखाई दे रही हैं। तस्वीर को शेयर करते हुए सनी ने कैप्शन में लिखा है कि "चलिए कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में शामिल हो जाएं। यह वक्त है वैक्सीनेशन का। सनी ने पोस्ट में लोगों से आग्रह किया है कि वह खुद भी वैक्सीन लगवाएं और अपने परिवार वालों भी वैक्सीन जरूर लगवाएं। खास तौर पर वह लोग जो फ्रंटलाइन में खड़े होकर कोरोना से जंग लह रहे हैं।"
सनी लियोन अपकमिंग प्रोजेक्ट्स
सनी लियोन इन दिनों केरल में हैं और वहां अपनी अपकमिंग फिल्म शेरो की शूटिंग कर रही हैं। यह एक थ्रिलर फिल्म है। यह फिल्म श्रीजित विजयन डायरेक्ट कर रहे हैं। खबरों की मानें तो फिल्म को तमिल, हिदीं, तेलुगु और मलयालम में रिलीज़ किया जाएगा। वहीं हाल ही में सनी ने टीवी के रियलिटी शो स्प्लिट्सविला की शूटिंग की है। इसके साथ-साथ साथ सनी वेब शो "अनामिका" के साथ डिजिटल स्पेस पर अपनी शुरुआत करने के लिए पूरी तरह तैयार है, जिसे 'गन-फू' एक्शन थ्रिलर के रूप में पेश किया जाएगा। जिसका निर्देशन विक्रम भट्ट ने किया है।
Published on:
01 May 2021 04:29 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
