मुंबई। सनी लियोन की मूवी वन नाइट स्टैंड 29 अप्रेल को रिलीज होने वाली है, मूवी के ट्रेलर में अभिनेता तनुज विरवानी के साथ लियोन बोल्ड सीन करती नजर आईं। मूवी के नाम से ही साफ जाहिर होता है कि यह एक बोल्ड मूवी है। एक्ट्रेस सनी लियोन ने अपने वन नाइट स्टैंड के अनुभव शेयर करते हुए कहा कि जब वे सिंगल थीं, तो वन नाइट स्टैंड किया करती थीं। उन्होंने कहा कि यदि दोनों की सहमति से वन नाइट स्टैंड किया जाता है, तो इसमें कुछ गलत नहीं है। साथ ही उन्होंने कहा कि अब उनके पास उनका प्यारा-सा पति है, इसलिए अब वे किसी के साथ वन नाइट स्टैंड ना तो कर सकतीं और ना ही आगे करेंगी।