24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सनी लियोन ने किया शादी से पहले का सबसे बड़ा खुलासा…

सनी का कहना है कि वो अब वन नाइट स्टैंड नहीं कर सकती, क्योंकि अब उनके पास प्यारा-सा पति है...

3 min read
Google source verification

image

Dilip Chaturvedi

Apr 16, 2016

sunny leone

sunny leone

मुंबई। सनी लियोन की मूवी वन नाइट स्टैंड 29 अप्रेल को रिलीज होने वाली है, मूवी के ट्रेलर में अभिनेता तनुज विरवानी के साथ लियोन बोल्ड सीन करती नजर आईं। मूवी के नाम से ही साफ जाहिर होता है कि यह एक बोल्ड मूवी है। एक्ट्रेस सनी लियोन ने अपने वन नाइट स्टैंड के अनुभव शेयर करते हुए कहा कि जब वे सिंगल थीं, तो वन नाइट स्टैंड किया करती थीं। उन्होंने कहा कि यदि दोनों की सहमति से वन नाइट स्टैंड किया जाता है, तो इसमें कुछ गलत नहीं है। साथ ही उन्होंने कहा कि अब उनके पास उनका प्यारा-सा पति है, इसलिए अब वे किसी के साथ वन नाइट स्टैंड ना तो कर सकतीं और ना ही आगे करेंगी।

सनी लियोन ने पोर्न स्‍टार से बॉलीवुड कलाकार बनने का सफर तय करने के दौरान लंबा संघर्ष किया है। कनाडा के ओंटारिया में 13 मई 1981 को जन्‍मीं सनी का असल नाम कुछ और है। सनी लियोन के पिता पंजाबी सिख हैं। उनका जन्‍म तिब्‍बत में हुआ था। वह काफी वक्‍त दिल्‍ली में भी रहे। सनी की मां हिमाचल प्रदेश के सिरमौर की रहने वाली हैं। माता-पिता ने सनी का नाम करनजीत कौर वोहरा रखा था।

watch film ONE NIGHT STAND trailer


जब करनजीत कौर वोहरा की उम्र 13 साल थी, तभी उनका पूरा परिवार कनाडा से अमेरिका के कैलिफोर्निया जाकर बस गया। सनी की बाकी पढ़ाई कैलिफोर्निया में हुई। यहीं वह पोर्न स्‍टार भी बनीं। हालांकि, वह बनना कुछ और चाहती थीं।

करनजीत नर्स बनना चाहती थीं। वह नर्सों के काम से बेहद प्रभावित थीं। उसे डॉक्‍टर के काम से भी ज्‍यादा अहम मानती थीं। सेवाभाव के चलते वह नर्स बनना चाहती थीं। इसके लिए पैडियाट्रिक नर्सिंग का कोर्स भी किया। जब वह कोर्स कर रही थीं, तभी उनके साथ कोर्स कर रही एक लड़की ने उन्‍हें मॉडलिंग की सलाह दे डाली। उसने लेंस मैगजीन के फोटोग्राफर से उनकी मुलाकात भी करवा दी। इस मुलाकात में ही करनजीत के सनी लियोन और पोर्न स्‍टार बनने की नींव पड़ गई थी।

सनी ने 2002 में पोर्न इंडस्‍ट्री में कदम रखा था। इससे पहले वह बेकरी और टैक्‍स एंड रिटायरमेंट फर्म में काम कर चुकी थीं। इस बीच सनी ने पेंटाउहस मैगजीन के लिए पोज दिए। इसके बाद उनके पास ऑफर्स की भरमार लग गई। 2003 में उन्‍होंने अमेरिकन पोर्न इंडस्‍ट्री के सबसे बड़े प्रोडक्‍शन हाउस विविड एंटरटनेमेंट के साथ तीन साल का करार किया। इसके साथ ही उन्‍होंने एडल्‍ट फिल्‍मों की दुनिया में मजबूत एंट्री ली।

विविड एंटरटेनमेंट ने उन्‍हें अपनी पोर्न फिल्‍मों की हीरोइन बनाया। उनकी पहली पोर्न फिल्म 'SUNNY' 2005 में आई। जल्‍द ही वह पोर्न स्‍टार बन गईं। सनी लियोन 35 पॉर्न फिल्‍मों में हीरोइन बनीं। 25 ऐसी फिल्मों का उन्होंने निर्देशन भी किया।

शुरुआती फिल्‍मों में सनी ने लड़कियों के साथ ही काम किया। उन्‍होंने एलान कर रखा था कि वह सिर्फ समलैंगिक संबंधों वाली फिल्‍मों में काम करेंगी। लेकिन इस बात पर वह केवल दो साल ही कायम रह सकीं।

पोर्न इंडस्‍ट्री में सनी लोकप्रिय हो रही थीं। 2007 में उन्‍होंने केवल लड़कियों के साथ ही काम करने का प्रण तोड़ दिया। वह पुरुष के साथ काम करने के लिए राजी हुई। पुरुष के साथ उनकी पहली फिल्म आई 'SUNNY LOVES MATT'। इस फिल्म में उनके पार्टनर मैट एरिक्सन थे। वह उनके मंगेतर भी थे। दोनों ने साथ में कई फिल्में कीं।

जब सनी ने दूसरे पुरुषों के साथ फिल्‍में शुरू की, तो मैट एरिक्‍सन से उनका रिश्‍ता टूट गया। 2009 में सनी ने डेनियल वीबर के साथ पोर्न फिल्‍म की। वही डेनियल वीबर, जो आज उनके पति हैं। सनी ने 2011 में डेनियल से शादी का एलान किया था। डेनियल अमेरिका में फिल्‍म प्रोडक्‍शन हाउस चलाते हैं। वह सनी के मैनेजर का भी काम करते हैं। सनी का फिल्‍मों से जुड़ा सारा कामकाज वही संभालते हैं।

ये भी पढ़ें

image