गौरतलब है कि साल 2016 में सबसे ज्यादा सर्च किए जानेवाले पुरुष स्टार की बात करें, तो सलमान खान टॉप पर हैं। सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाले दूसरे पुरुष स्टार हैं कॉमेडी किंग कपिल शर्मा। इनके बाद अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान और आमिर खान जैसे स्टार्स का नाम आता है। सर्वे के अनुसार, करन सिंह ग्रोवर से शादी को लेकर बिपाशा बसु सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली महिला स्टार्स में दूसरे नंबर पर हैं, जबकि दीपिका पादुकोण तीसरे और चौथे स्थान पर कटरीना कैफ हैं।