
Sunny Leone with husband and children
नई दिल्ली | लॉकडाउन (Lockdown) के बीच एक्ट्रेस सनी लियोनी (Sunny Leone) अपने पति डेनियल वेबर (Daniel Weber) और तीनों बच्चों के साथ भारत छोड़कर यूएस पहुंच गई हैं। कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए सनी का मानना है कि उनके बच्चे वहां ज्यादा सुरक्षित रहेंगे। सनी ने इस बात की जानकारी एक पोस्ट साझा करके दी है जिसमें वो अपने बच्चों के साथ अमेरिका वाले घर के गार्डन एरिया में बैठी हुई दिखाई दे रही हैं।
View this post on InstagramA post shared by Sunny Leone (@sunnyleone) on
देश में लॉकडाउन है, लोगों को अपने घरों में ही रहने की सलाह दी जा रही है लेकिन सनी लियोनी अपने परिवार के साथ भारत से यूएस पहुंच गई हैं। सनी ने अपने इंस्टाग्राम पर मदर्स डे पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा- सभी मांओं को हैप्पी मदर्स डे। जब आपकी जिंदगी में बच्चे होते हैं तो आप खुद से ज्यादा उनके बारे में सोचते हैं। मैं और डेनियल अपने बच्चों को वहां लेकर आए हैं जहां हमें लगता है कि अदृश्य कोरोना वायरस से हम ज्यादा सुरक्षित रहेंगे और वो जगह है एक घर से दूर हमार दूसरा घर जो लॉस एंजलिस में है। मुझे पता है मेरी मां भी यही चाहती होंगी। मां मैं आपको याद करती हूं। हैप्पी मदर्स डे।
View this post on InstagramGetting better with the new vibes !!!
A post shared by Daniel "Dirrty" Weber (@dirrty99) on
वहीं डेनियल वेबर ने भी एक फोटो शेयर की है जिससे पता चल रहा है वो अमेरिका पहुंच गए हैं। हालांकि कई लोग ये बात जानना चाह रहे थे कि लॉकडाउन के बीच आखिर सनी विदेश पहुंची कैसे? जिसका जवाब डेनियल ने कमेंट में दिया और लिखा- गोवत फ्लाइट से विदेश पहुंचे हैं। बता दें कि मुंबई में सनी अक्सर अपने बच्चों को टहलाते हुए नजर आ जाती थीं।
Published on:
11 May 2020 09:12 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
