
,,
नई दिल्ली। बॉलीवुड में सनी लियोनी अपने बोल्ड अंदाज के लिए ही जानी जाती है। उनके हॉट लुक की चर्चा हर जगह होते हुए देखी गई है। और इसी खास अंदाज के चलते इस अदाकारा ने इंडस्ट्री और ऑडियंस के बीच अपनी एक अलग पहचान बनाई हैं। शुरुआती दिनों में उन्होनें अपने जबरदस्त बोल्ड लुक्स से हर किसी का दिल जीत लेने को कोशिश की। लेकिन 2017 के बाद उनके लुक में काफी कुछ बदलाव देखने को मिला।
अब सनीलिओनी 3 बच्चों की मां बन चुकी हैं। और अचानक आने वाले बदलाव के चलते यह कहना मुश्किल हो रहा है कि उनका ये बदलाव मां बनने का असर से हुआ या फिर उनकी बदली हुई इमेज के साथ बदलता हुआ स्टाइल। लेकिन यह बात तय है कि सनी ने ऐसे लुक से हर किसी को हैरत में डाल दिया है।
सनी लियोनी की पहले की तस्वीरों पर यदि आप गौर करेंगे तो हर कपड़ों में उनका हॉटनेस ज्यादा ही होता था। खासतौर से वह अपने बस्ट एरिया को हाईलाइट करती थीं।
इसके लिए वह ज्यादातर ऐसी ड्रेसेस का इस्तेमाल करती थीं, जिसमें उनका फिगर पूरी तरह से झलकता हुआ दिखे।
और इसतर का लुक को दिखाने लिए लिओनी अलग-अलग तरह के क्रॉप टॉप के साथ स्कर्ट पहनना ज्यादा पसंद करती थीं। क्योकि इस तरह के आउटफिट बॉडीफिट स्टाइल और उसके नीचे एक्सपोज्ड वेस्ट बस्ट को ज्यादा हाईलाइट करनेमें मदद करते है।
लेकिन अब वो इन तरह के आउटफिट को तौबा करके स्ट्रेट कट नेकलाइन, या फिर ऐसी नेकलाइन की ड्रेस पहनना शुरू कर दी जो बस टीजिंग इफेक्ट क्रिएट करे।
View this post on InstagramA post shared by Sunny Leone (@sunnyleone) on
अब सनी ज्यातर जगहो में टी-शर्ट, शर्ट्स जैसे कैजुअल कपड़ों में नजर आती है। अब उनका लुक हर बड़े इवेंट्स में भी काफी कूल नजर आता है
Updated on:
10 Apr 2020 01:58 pm
Published on:
10 Apr 2020 01:56 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
