13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जब Sunny Leone के ऊपर एक शख्स ने पीछे से फेंक दिया सांप, डर से एक्ट्रेस की हालत हुई खराब- देखें थ्रोबैक Video

· सनी लियोन (Sunny Leone)पर शख्स ने फेंका सांप · डर के मारे एक्ट्रेस की हालत हो गई खराब  

2 min read
Google source verification
sunny leone snake video

sunny leone snake video

नई दिल्ली। बॉलीवुड की हॉट एक्ट्रेसेस में से एक सनी लियोन (Sunny Leone) अपने बोल्ड अंदाज के लिए खूब जानी जाती हैं। कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देख एक्ट्रेस अपने परिवार के साथ अमेरिका में रह रही हैं। और सोशल मीडिया का जरिए फैंस से जुड़ी रहती है। एक्ट्रेस की बोल्ड अदाओं(Sunny Leone bold look) की तस्वीरे अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती है। अभी हाल में उनका (Sunny Leone old video viral) पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जिसमें वो कफी डरी हुई दिखाई दे रही है।

दरअसल वायरल हो रहे इस वीडियो में एक्ट्रेस के ऊपर व्यक्ति (man throw snake on sunny leone) सांप पीछे से (Snake Video) फेंक देता है सांप को अपने उपर देख सनी लियोन (Sunny Leone) इतनी डर जाती है कि उनकी हालत खराब हो जाती है। सनी लियोन(sunny leone throwback video) तीन साल पुराना है लेकिन फैन्स का खूब ध्यान खींच रहा है।

वायल हो रहे इस पुराने वीडियो में आप देख सकते है कि सनी लियोन (Sunny Leone) एक कुर्सी पर बैठकर कुछ पढ़ते हुई नजर आ रही हैं। इसी बीच पीछे से एक शख्स उनके पीछे से आकर नकली सांप लियोन के ऊपर फेंककर चला जाता है। सांप (sunny leone snake video) को देखते ही सनी लियोन चीख उठती है।इसके साथ ही सनी उस शख्स के पीछे दौड़ पड़ती हैं, जिसने उनके ऊपर सांप फेंका था। वीडियो में एक्ट्रेस के एक्सप्रेशन देखने लायक होते हैं। भले ही यह सनी लियोन (sunny leone video) का पुराना वीडियो हो, लेकिन यह खूब सुर्खियां बटोर रहा है।

बता दें कि सनी लियोन (Sunny Leone) कोरोना वायरस के बढ़ते संकट को देख मुंबई से परिवार के साथ यूएस चली गई थीं। एक्ट्रेस के वर्क फ्रंट की बात करें तो, वह जल्दी ही अपकमिंग हॉरर कॉमेडी फिल्म 'कोका कोला' (Kokokola), 'रंगीला' और 'वीरमादेवी' में दिखाई देंगी। बता दें कि सनी लियोन बिग बॉस में भी नजर आ चुकी है। और इसी शो में आने के बाद से उन्हें ऐसी पहचान मिली कि वो सफलता की सीढ़ियां चढ़ती गई। इसके अलावा उन्होंने फिल्म रईस में अपने लैला सॉन्ग से भी धमाल मचाकर रख दिया था।


बड़ी खबरें

View All

बॉलीवुड

मनोरंजन

ट्रेंडिंग