22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

“बेबी डॉल” ने बदली सनी लियोन की दुनिया

फिल्म में मैं दो किरदार निभा रही हूं एक मीरा, दूसरा लीला,मीरा का ताल्लूक ग्लैमर से है लेकिन लीला बनना बेहद मुश्किल रहा

2 min read
Google source verification

image

Preeti Jain

Mar 25, 2015

Sunny Leone

Sunny Leone

मुंबई। फिल्म "रागिनी एमएमएस-2" में
आइटम सॉन्ग "बेबी डॉल" से धमाल मचाने वाले एक्ट्रेस सनी लियोन इन दिनों फिल्म "एक
पहेली लीला" को लेकर चर्चा में है। "लीला" को लेकर सुर्खियां बटोर रही सनी लियान ने
अपने फिल्मी कॅरियर और पर्सनल लाइफ पर बातचीत की।

दो महीने में आपकी तीन
फिल्में रिलीज होने वाली हैं- "लीला", "मस्तीजादे" और "कुछ कुछ लोचा है"। क्या आप
उत्साहित हैं?

मुझे नहीं लगता कि तीन फिल्में रिलीज हो रही हैं, क्योंकि अभी तक
"मस्तीजादे" की पुष्टि नहीं हुई है कि यह फिल्म मई में रिलीज होगी या नहीं। लेकिन
मैं इस बात पर खुश हंू कि "एक पहेली लीला" सबसे पहले रिलीज हो रही है। मैंने आज तक
जितनी फिल्में की हैं, उनमें यह फिल्म सबसे अलग है।

"लीला" दूसरी फिल्मों से
किस तरह अलग है?

मैं दो किरदार निभा रही हूं, एक मीरा और दूसरा लीला। मीरा का
किरदार आज के जमाने का है और यह बहुत आसान रहा, क्योंकि यह ग्लैमर और सौन्दर्य से
जुड़ा हुआ है। लेकिन लीला बनना बहुत मुश्किल था। सेट पर हर दिन इसकी तैयारी के लिए
तीन से चार घंटे लगते थे। लीला के बोलने, चलने और आदतों को सीखना काफी मुश्किल था।
वह थोड़ी रूखी लड़की है। सबसे बड़ी बात यह है कि हम गर्मी में राजस्थान में शूटिंग
कर रहे थे। दिन खत्म होने तक आप डिहाइड्रेशन और सिरदर्द के शिकार हो जाते
हैं।

ए-लिस्ट कलाकारों के साथ काम न कर पाने का मलाल है?
हां, मैंने जो
भी फिल्में की हैं, वे सभी मुझ पर ही टिकी रही हैं। बस, फर्क इतना है कि यदि फिल्म
में बड़े नाम होते हैं, तो आपकी विश्वसनीयता भी बढ़ जाती है।

क्या "लीला"
आपकी सैक्सी इमेज को बदल देगी?

यह प्रशंसकों पर निर्भर करता है। मैं बहुत तरह की
फिल्में कर सकती हूं। लेकिन मेरा मानना है के सैक्स अपील ऎसा एक प्रमुख कारण है,
जिसकी वजह से हम फिल्में देखने जाते हैं। फिल्में इसलिए भी देखी जाती हैं कि फलां
कलाकार सैक्सी और ब्यूटीफुल है।

क्या अप बॉलीवुड में अपनी यात्रा को आसान
सवारी की तरह लेती हैं?

किसी बाहरी व्यक्ति को यह आसान लग सकती है, लेकिन यह
आसान बिलकुल नहीं है। मेरी किस्मत बहुत अच्छी रही है, लेकिन मैंने बहुत मेहनत भी की
है। मैंने कई उतार-चढ़ाव देखे हैं, लेकिन इसका नतीजा अच्छा रहा है।

क्या
"रागिनी एमएमएस 2" की सफलता ने आपकी काफी अधिक मदद की है?

एकता कपूर के साथ
फिल्म साइन करने से मेरी जिंदगी बदल गई। इस फिल्म के बाद मुझे काफी काम मिलने लगा।
"बेबी डॉल" ने मेरी दुनिया बदल दी।

आपके पति डेनियल भी अभिनय के क्षेत्र में
उतर रहे हैं। इसमें आपका कितना योगदान है?

डेनियल ने "एक पहेली लीला" में भी
किरदार निभाया है। वैसा ही, जैसा "जिस्म 2" में मेरे कोच का किरदार था। इन दिनों वे
हिन्दी के काफी शब्द और सेंटेंस सीख रहे हैं।

अनिता ब्रिट्टो (बीएनएस)

ये भी पढ़ें

image