18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तीन लोगों ने मिलकर सनी लियोनी को पहनाई ड्रेस

सनी लियोनी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह आए दिन फैंस के साथ अपनी तस्वीरें व वीडियो शेयर करती रहती हैं। अब उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें तीन लोग मिलकर उनके ड्रेस की जिप लगाते हुए नजर आ रहे हैं।

2 min read
Google source verification
sunny_leone.jpg

Sunny Leone

नई दिल्ली। बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेस सनी लियोनी आए दिन सुर्खियों में बनी रहती हैं। अपनी बोल्ड फोटोज़ से लोगों के होश उड़ाने वालीं सनी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह अक्सर फैंस के साथ अपनी हॉट फोटो और वीडियो शेयर करती रहती हैं। इन दिनों सनी लियोनी एमटीवी के रियलिटी शो स्प्लिट्सविला को होस्ट कर रही हैं। इस शो के लिए सनी रोजाना ग्लैमरस ड्रेसेस पहनती हैं। लेकिन उनकी एक ड्रेस को पहनाने के लिए तीन लोगों को मशक्कत करनी पड़ी।

टीम के छूटे पसीने
दरअसल, सनी लियोनी ने अपना एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि सनी येलो कलर की ड्रेस में नजर आ रही हैं। उनकी टीम उन्हें तैयार कर रही है। इस दौरान सनी की ड्रेस की वजह से उनकी टीम के पसीने छूट जाते हैं। उनकी ड्रेस के पीछे लगी जिप अटक जाती है। काफी मशक्कत करने के बाद भी जिप नहीं लग पाती। जिसके बाद तीन लोग मिलकर उनकी ड्रेस को ठीक करते हैं। उस दौरान सभी की हालत खराब हो जाती है।

वीडियो हुआ वायरल
इस वीडियो को शेयर करते हुए सनी लियोनी ने कैप्शन में लिखा, 'एक गाउन को परफेक्ट बनाने के लिए पूरी आर्मी लगती है।' उनका ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस पर लाखों व्यूज आ चुके हैं। फैंस उनके इस वीडियो पर जमकर कमेंट कर रहे हैं।

बैक मसाज की लगी लत
इससे पहले भी सनी लियोनी ने अपना एक वीडियो शेयर किया था। जिसमें वह स्प्लिट्सविला की शूटिंग करती हुई दिखाई देती हैं। लेकिन शूट के वक्त ही सनी बैक मसाज भी ले रही होती हैं। इस वीडियो में उनके को-होस्ट रणविजय सिंह भी मौजूद हैं। वो कहते हैं कि सनी को बैक मसाज की लत लग चुकी है। सनी का ये वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था। वर्क फ्रंट की बात करें तो सनी लियोनी जल्द ही फिल्म 'बैटल ऑफ भीमा कोरेगांव' में दिखाई देने वाली हैं। इस फिल्म में उनके साथ एक्टर अर्जुन रामपाल और दिगांगना सूर्यवंशी भी नजर आएंगे। फिल्म 17 सितंबर, 2021 को रिलीज होने वाली है।