16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

“टार्जन” में राणा संग एडवेंचर करेंगी सनी लियोनी!

सनी लियोन वर्ष 1985 में प्रदर्शित सुपरहिट फिल्म "टार्जन" के प्रीक्वल में काम करती नजर आ सकती हैं

less than 1 minute read
Google source verification

image

Sudha Verma

May 14, 2015

sunny leone

sunny leone

मुंबई। बॉलीवुड की बेबी डॉल सनी लियोनी का "पानी वाला डांस" और "लीला" में देसी
अवतार देखने के बाद अब तैयार हो जाइए क्योकि सनी अब एक नए अवतार के लिए नजर आने
वाली है। खबर है कि एक्ट्रेस सुपरहिट फिल्म "टार्जन" के प्रीक्वल में काम करती नजर
आ सकती हैं । वर्ष 1985 में प्रदर्शित फिल्म टार्जन में हेमंत बिर्जे और किमी काटकर
ने मुख्य भूमिका निभायी थी । यह फिल्म टिकट खिड़की पर सुपरिहट साबित हुयी थी ।


वहीं अब इस फिल्म के रिलीज के करीब 30 साल बाद एक बार फिर फिल्म टार्जन
जैसा जादू लेकिन एक मजेदार टि््वस्ट के साथ नजर आने वाला है । चर्चा है कि दक्षिण
भारत के जानेमाने अभिनेता राणा डग्गुबत्ती और सनी लियोनी टार्जन और जेन के किरदार
में नजर आएंगे। आपको बता दें कि यह फिल्म टार्जन की प्रीक्वेल होगी ।


निर्देशक सोहम शाह एक साक्षात्कार के दौरान कहा था कि "जब इस फिल्म को लेकर
मेरे मन में टार्जन के रूप में सिर्फ और सिर्फ राणा डग्गुबत्ती का चेहरा ही सामने
आया और जेन के किरदार में बोल्ड अवतार में सनी लियोनी नजर आई।" गौरतलब है कि राणा
और सनी के हॉट और एडवेंचर अंदाज से भरपूर इस फिल्म की शूटिंग अक्टूबर महीने में
शुरू होने जा रही है।

ये भी पढ़ें

image