
बॉलीवुड की हॉट एक्ट्रेसेस में शुमार सनी लियोनी (Sunny Leone) अक्सर सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं। समय-समय पर इंस्टाग्राम पर अपनी ग्लैमर्स और बोल्ड तस्वीरें शेयर कर धमाल मचाती रहती हैं। हाल ही में सनी ने अपनी नए तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की है जिसमें वह जलपरी के लुक में कहर ढहा रही हैं।

मर्मेड लुक की तस्वीरें हुईं वायरलसनी के नए फोटोशूट की तस्वीरें इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं। इन फोटोज के बैकग्राउंड में खूबसूरत वादियां, पहाड़ और वॉटफॉल नजर आ रहा हैं वहीं सनी जलपरी के लुक में नजर आ रही हैं। सनी ने अपने सिजलिंग फोटो शेयर करते हुए कैप्शन दिया, 'Love being a mermaid!!'

किसी जलपरी से कम नहीं लग रहीं सनीफोटो में सनी शिमरी ऑरेंज ब्रालेट के साथ कॉपर कलर का मर्मेड टेल स्टाइल कॉस्ट्यूम पहने हुए दिखाई दे रही हैं। बालों को सनी ने मिडिल पार्टेड के साथ खुला रखा हुआ है। स्मोकी आई मेकअप और कॉस्ट्यूम के मैचिंग की ऑरेंज लिपस्टिक में सनी किसी असली जलरपरी से कम नहीं लग रही हैं।

फैंस कर रहे हैं सनी के नए फोटोशूट की तारीफेंसनी के फैन्स को उनका ये मर्मेड लुक बेहद पसंद आ रहा है। सोशल मीडिया पर लोग सनी के इस लुक की जमकर तारीफें कर रहे हैं। एक यूजर ने सनी के फोटो पर कमेंट किया, 'मैंने कभी मर्मेड नहीं देखी है, लेकिन मुझे यकीन है कि वो आपसे ज्यादा खूबसूरत नहीं होगी।'

स्प्टिविल्ला की शूटिंग में बिजी हैं सनीसनी के वर्कफ्रंट की बात करें तो इन दिनों वह टीवी शो स्प्लिटविल्ला की शूटिंग कर रही हैं। इसके अलावा सनी दिलजीत दोसांझ और कृति सेनन की फिल्म 'अर्जुन पटियाला' में भी नजर आएंगी।