12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Aashiq Banaya Aapne 2: 19 साल बाद ‘आशिक बनाया आपने’ का बनेगा पार्ट-2, Emraan Hashmi को इस एक्टर ने किया रिप्लेस

Aashiq Banaya Aapne 2: इमरान हाशमी 19 साल पहले आई फिल्म 'आशिक बनाया आपने' के सीक्वल बनने जा रहा है। 'आशिक बनाया आपने 2’ में एक्टर नहीं नजर आएगें।

less than 1 minute read
Google source verification

मुंबई

image

Mar 06, 2024

emraan_hashmi_film_aashiq_banaya_aapne.jpg

इमरान हाशमी की ‘आशिक बनाया आपने’ का पार्ट 2 बनने जा रहा है

ashiq Banaya Aapne 2: इमरान हाशमी ‘टाइगर 3’ के बाद से काफी चर्चा में हैं। अपकमिंग प्रोजेक्ट्स और बयानों की वजह से एक्टर सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं। एक्टर के खाते में कई फिल्मे हैं। इमरान हाशमी जल्द ही साउथ इंडस्ट्री में डेब्यू करने वाले हैं। इसी बीच खबर है की इमरान हाशमी की 19 साल पहले आई फिल्म ‘आशिक बनाया आपने’ का सीक्वल बनने जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस सीक्वल में इमरान हाशमी की जगह किसी दूसरे एक्टर को साइन कराया गया है।


फिल्म आशिक बनाया आपने साल 2005 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में इमरान हाशमी, तनुश्री दत्ता और सोनू सूद लीड रोल में नजर आए थे। ‘आशिक बनाया आपने’ का टाइटल ट्रैक इतना हिट हुआ था कि हर तरफ बस इसकी ही बातें हो रही थी। इसी फिल्म से जिससे इमरान हाशमी को ‘सीरियल किसर’ का टैग भी मिल गया था। इमरान हाशमी की ‘आशिक बनाया आपने’ का पार्ट 2 बनने जा रहा है।

मनोरंजन की खबरें-

खबरों के मुताबिक एक्टर ने इस फिल्म को साइन करने से खुद इंकार कर दिया है। इमरान हाशमी की जगह पर फिल्म ‘आदिपुरुष’ के लक्ष्मण यानी सनी सिंह को रखा गया है। 'आशिक बनाया आपने 2’ के लीड रोल में सनी सिंह दिखाई देंगे। देखन होगा कि ये फिल्म ‘आशिक बनाया आपने’ की तरह हिट साबित होती है या फ्लॉप।


यह भी पढ़ें: शाहरुख-सलमान और आमिर ने अंबानी परिवार से ली तगड़ी रकम? पहली बार एक साथ दिया धांसू परफॉर्मेंस


इससे पहले सनी सिंह ‘प्यार का पंचनामा 2’, ‘आदिपुरुष’ और ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ जैसी फिल्मों में नजर आए हैं। ‘वाइल्ड वाइल्ड पंजाब’ में सनी सिंह जल्द दिखाई देने वाले हैं। वहीं जो दूसरी पिक्चर है- वो है रिस्की रोमियो। अब इनके कहते में ‘आशिक बनाया आपने 2’ भी शामिल हो गई है।