25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Super Dancer Chapter 3 के मंच पर जैकी श्रॉफ को मिला दूसरा टाइगर, डांस देख रह गए हक्के-बक्के

पिछले हफ्ते शो में कार्तिक आर्यन और कृति सेनन बच्चों का धमाल देखने Super Dancer Chapter 3 में आए थे

less than 1 minute read
Google source verification
super-dancer-chapter-3-jackie-shroff-got-second-tiger

super-dancer-chapter-3-jackie-shroff-got-second-tiger

फेमस डांस रियलिटी शो Super Dancer Chapter 3 इन दिनों काफी सुर्खियों में हैं। हाल में शो से जुड़े कुछ वीडियो सामने आए जिसमें जैकी श्रॉफ मेहमान के तौर पर नजर आ रहे हैं। शो में उन्होंने काफी मस्ती की। साथ ही जैकी को नन्हें कलाकारों के डांस भी काफी पंसद आए।

वहीं एक कंटस्टेंट की परफॉमेंस जैकी को काफी पंसद आई और नन्हें कंटस्टेंट में उन्हें अपने बेटे टाइगर श्रॉफ ही नजर आने लगे। जैकी श्रॉफ डांस देखकर इतना इंप्रेस हो गए कि उन्होंने कहा कि ‘मेरा एक और टाइगर आ गया।’ जैकी श्रॉफ के ऐसा कहते ही ऑडियंस तालियां बजाना शुरू कर देती है।

वहीं शो का एक और वीडियो सामने आया है जिसमें एक कंटेस्टेंट अपने गुरू के साथ मिलकर मिरर डांस करते दिखाई देते हैं। इस डांस को देखते ही जैकी श्रॉफ कहते हैं- तुम टु गुड हो। बता दें, पिछले हफ्ते शो में कार्तिक आर्यन और कृति सेनन Super Dancer Chapter 3 में आए थे। ऐसे में फिल्म 'लुका छुप्पी' स्टार कास्ट भी बच्चों की परफॉर्मेंस देख कर हैरान रह गए थे।