
super-dancer-chapter-3-jackie-shroff-got-second-tiger
फेमस डांस रियलिटी शो Super Dancer Chapter 3 इन दिनों काफी सुर्खियों में हैं। हाल में शो से जुड़े कुछ वीडियो सामने आए जिसमें जैकी श्रॉफ मेहमान के तौर पर नजर आ रहे हैं। शो में उन्होंने काफी मस्ती की। साथ ही जैकी को नन्हें कलाकारों के डांस भी काफी पंसद आए।
वहीं एक कंटस्टेंट की परफॉमेंस जैकी को काफी पंसद आई और नन्हें कंटस्टेंट में उन्हें अपने बेटे टाइगर श्रॉफ ही नजर आने लगे। जैकी श्रॉफ डांस देखकर इतना इंप्रेस हो गए कि उन्होंने कहा कि ‘मेरा एक और टाइगर आ गया।’ जैकी श्रॉफ के ऐसा कहते ही ऑडियंस तालियां बजाना शुरू कर देती है।
वहीं शो का एक और वीडियो सामने आया है जिसमें एक कंटेस्टेंट अपने गुरू के साथ मिलकर मिरर डांस करते दिखाई देते हैं। इस डांस को देखते ही जैकी श्रॉफ कहते हैं- तुम टु गुड हो। बता दें, पिछले हफ्ते शो में कार्तिक आर्यन और कृति सेनन Super Dancer Chapter 3 में आए थे। ऐसे में फिल्म 'लुका छुप्पी' स्टार कास्ट भी बच्चों की परफॉर्मेंस देख कर हैरान रह गए थे।
Published on:
08 Mar 2019 12:38 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
