13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Super Dancer Chapter 4: धमाकेदार परफॉर्मेंस के बीच बादशाह ने फेके मंच पर अपने जूते, सम्मान को लेकर कही ये बात

डांसिंग शो सुपर डांसर चैप्टर 4 (Super Dancer Chapter 4) के धमाकेदार शो के बीच बादशाह मिका सिंह बिना कुछ बोले मंच पर गए और झटके से आपने जूतें उतारकर उन्होंने संचित, वर्तिका (Vartika Jha) और टाइगर पॉप (Tiger Pop) के सामने उछाल दिए...

2 min read
Google source verification

image

Pratibha Tripathi

Jul 19, 2021

Mika Singh  threw his shoes on the stage

Mika Singh threw his shoes on the stage

नई दिल्ली। छोटे पर्दे पर आने वाला डांसिंग शो सुपर डांसर चैप्टर 4 (Super Dancer Chapter 4) हर किसी का एक पसंदीदा शो बन चुका है। लोग इस शो को बेहद पसंद करते है। लेकिन इस धमाकेदार चलने वाले शो के बीच रैपर बादशाह (Rapper Badshah) ने ऐसी हरकत कर दी कि सब लोग यह नजारा देख हैरान ही हो गए। जब रैपर बादशाह मिका सिंह (Rapper Badshah) ने सुपर डांसर कंटेस्टेंट को बधाई ना देकर अपने जूते उतारकर उछाल दिए तो उनका यह रवैया दर्शकों को देखने में अजीब लगा था लेकिन बादशाह ने ऐसा करने की वजह बताकर सभी की हैरानी दूर कर दी।

Read More:- मुंबई की तेज बारिश में मीका सिंह की गाड़ी आधी रात को हुई खराब, सड़क के बीच हुआ ये हाल

बादशाह ने जूते फेकने की वजह बताते हुए कही कि जह हमारे पास अच्छे परफॉर्मेंस को देखने के बाद बोलने के लिए कोई शब्द ही नहीं होते है तब वह सम्मान के तौर पर बिना कुछ बोलें अपने जूतें उतारकर इस तरह से सामने रख देते हैं। यह बिना बोले सामने वाले को सम्मान देने का एक डांसिंग की भाषा में दिया जाने वाला संकेत है। यह ज्यादातर पश्चिमी देशों काफी अजमाया जाता है और काफी मशहूर भी है। जब तक वर्तिका, टाइगर पॉप और संचित मंच पर थे तब तक बादशाह ने अपने जूतें बिलकुल भी नहीं पहने। जब जजों ने भी अपने कमैंट्स दे दिए तब रैपर किंग अपने जूतें पहनकर अपनी कुर्सी पर लौट आएं।

बच्चों का टैलेंट को देख रो पड़े बादशाह

सुपर डांसर चैप्टर 4 के सभी बच्चों का टैलेंट देख कही कही बादशाह भावुक भी होते नजर आए थे। अमित और अमरदीप का डांस हो या फिर भावना, नीरजा का इन दोनों के शानदार परफॉर्मेंस देख बादशाह की आंखों में आंसू तक आ गए थे।

Read More:-Katrina kaif के एक SMS की वजह हुआ था salman khan से ब्रेकअप!,नही करना चाहती थीं सामना

वैसे तो रैप ने अपने शानदार गानों से सबको दीवाना बनाया है। इसके बीच बादशाह केआरके के बयानबाजी को लेकर काफी चर्चा में रहे है। जिसका उन्होंने मुहंतोड़ जवाब भी दिया था। इन दिनों बादशाह आकांक्षा पुरी के साथ मिलकर गाने का नया एलबम तैयार कर रहे हैं।