27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अपने जमाने की सुपरहिट रहीं इन पांच अभिनेत्रियों की बेटियां,जी रही है गुमनामी की जिंदगी

मशहूर हीरोइन माला सिन्हा की बेटी प्रतिभा ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत साल 1992 में की थी सोहा अली खान रंग दे बसंती, दिल मांगे मोर जैसी फिल्मों में आई नजर

2 min read
Google source verification
 Superhit Actresses

Superhit Actresses

नई दिल्ली। बॉलीवुड के 80 दशक की मशहूर एक्ट्रेस माला सिन्हा आज अपना 11 नवंबर को अपना 83 वां जन्मदिन मना रही हैं। माला सिन्हा ने अपने जमाने में कई सुपरहिट फिल्में दी हैं। इन दिनों माला गुमनामी की जिंदगी जीने को मजबूर हैं। इसकी वजह है उनकी बेटी का फ्लॉप फिल्मी करियर। माला की बेटी प्रतिभा सिन्हा की कोई भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल नहीं मचा पाई। जानिए, अपने जमाने में सुपरहिट रहीं उन 5 अभिनेत्रियों के बारे में, जिनकी बेटियां फ्लॉप हुईं
माला सिन्हा की बेटी प्रतिभा
80 के दशक की मशहूर हीरोइन माला सिन्हा की बेटी प्रतिभा ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 1992 में की थी, लेकिन उनकी फिल्में कोई खास धमाल नहीं मचा पाईं। जिसके बाद उन्होंने 2000 में फिल्मी करियर को इलविदा कह दिया। जिसका गम उनकी मां माला सिन्हा नहीं झेल पाईं।

तनुजा की बेटी तनीशा
तनुजा अपने जमाने में जितनी हिट हीरोइन रही है उनकी आधी भी उनकी छोटी बेटी तनीशा नहीं हो पाईं। बड़ी बेटी काजोल ने तो मां का नाम रोशन किया लेकिन तनीषा ने मां के सपनों को चकनाचूर कर दिया।

हेमा मालिनी
ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी ने फिल्मों में जो नाम शोहरत हसिल की है वो उनकी दोनों बेटियां नही कर पाई। बैसे एशा देओल ने कुछ फिल्में छोड़ कर बाकी सारी फ्लॉप ही फिल्में दीं। इसके बाद वो फिल्मों से दूर हटकर गृहस्थ जीवन में खो गई।

हीरोइन सलमा आगा की बेटी साशा आगा
सलमा आगा नें फिल्म इडंस्ट्री में गाने के साथ अपनी अदाओं से एक अलग पहचान बनाई। उऩ्हें सबसे ज्यादा लोकप्रियता फिल्म निकाह से मिली लेकिन उनकी बेटी साशा आगा का हिंदी फिल्म औरंगजेब में डेब्यू तो धमाके से हुआ लेकिन उसके बाद उनका नाम दोबारा सुनाई नही दिया।

शर्मिला टैगोर की बेटी सोहा अली खान
शर्मिला टैगोर के अभिनय से हर कोई उनकी फिल्म में खो जाता था उनकी हर फिल्म हिट साबित होती थी लेकिन उनकी बेटी अपनी मां के जितनी हिट नहीं हो पाईं। सोहा अली खान रंग दे बसंती, दिल मांगे मोर जैसी 1-2 फिल्मों के अलावा किसी के लिए याद नहीं की जातीं।