
नई दिल्ली। हिंदी सिनेमा के मशहूर सुपरस्टार राजेश खन्ना का जन्मदिन आज ही के दिन 29 दिसंबर को होता है। बॉलीवुड में राजेश खन्ना को लोग काका के नाम से जानते थे वह दुनिया के इकलौते अभिनेता हैं जिन्होनें लगातार 15 फिल्में सुपरहिट दी। और अपनी एक अलग पहचान कायम की। दर्शक राजेश खन्ना के अभिनय और स्टाइल के काफी दीवाने थे। फिल्मों के अलावा राजेश खन्ना अपने निजी जिंदगी की वजह से भी काफी चर्चा में बने रहे।
वैसे तो बॉलीवुड में बेमेल जोड़ियों का चलन आज से नही बल्कि, कई दशको से चला आ रहा है। उन्हीं में से एक थे
राजेश खन्ना जिन्होनें अपनी उम्र से कम 16 साल की लड़की डिंपल कपाड़िया से शादी की थी। 3 साल तक चले अफेयर के बाद दोनों ने 1973 में शादी की थी। जब डिंपल और राजेश खन्ना के बीच प्यार के किस्से चल रहे थे उस वक्त उनकी उम्र केवल 16 साल थी और राजेश खन्ना की उम्र 31 साल थी। ऐसे में दोनों के बीच उम्र का काफी फासला था। डिंपल ने अपनी पहली ही फिल्म के बाद शादी कर ली और कुछ समय के लिए फिल्मी दुनिया से किनारा कर लिया। राजेश खन्ना और डिंपल कपाड़िया अकेले ऐसे कपल नहीं हैं जिनके प्यार के बीच उम्र कोई आड़े नहीं आई। एक नजर ऐसे की सितारों पर।
मिलिंद सोमन और अंकिता कुंवर
मॉडल-एक्टर मिलिंद सोमन (Milind Soman) ने अंकिता कुंवर (Ankita Konwar) से 2018 में शादी रचाई थी, मिलिंद जहां 53 साल के हैं तो वहीं अंकिता महज 27 साल की हैं। उम्र के इस फासले की वजह से दोनों की शादी ने उस वक्त खूब सुर्खियां बटोरी थीं।
सैफ अली खान और करीना कपूर
सैफ और करीना की जोड़ी को बॉलीवुड की सबसे खास जोड़ियों में से एक है। बता दे करीना, और सैफ की उम्र के बीच 10 साल का फासला है। करीना की यह पहली शादी है जबकि सैफ इससे पहले एक्ट्रेस अमृता से शादी कर चुके थे। जब सैफ की पहली शादी हो रही थी उस वक्त करीना महज 10 साल की थीं और शादी में शामिल भी हुई थीं। उस वक्त उन्होंने सैफ को अंकल कहकर बधाई भी दी थी।
कमल हासन और सारिका
कमल हासन और अभिनेत्री सारिका से 1988 में शादी की। जिस वक्त दोनों ने शादी की थी तब कमल हासन की उम्र 34 साल की, और सारिका 28 साल की थीं। उस वक्त सारिका शादी के वक्त सारिका प्रेग्नेंट थीं जिसके बाद उन्होंने श्रुति हासन को जन्म दिया।
संजय दत्त और मान्यता दत्त
संजय दत्त नें अपनी उम्र से 20 साल छोटी लड़की मान्यता से शादी की थी। मान्यता नें हर अच्छे और बुरे वक्त में उनका साथ दिया था। संजय दत्त ने अपनी दूसरी पत्नी रिया पिल्लई से अलग होने के बाद मान्यता से शादी की। संजय और मान्यता के दो बच्चे हैं, बेटा शहरान दत्त और बेटी इकरा दत्त।
कबीर बेदी और परवीन दोसांझ
कबीर बेदी की बात करें तो यह उनकी कोई पहली शादी नहीं थी। 70 साल की उम्र में उन्होनें चौथी शादी परवीन दोसांझ से की थी। इनकी उम्र के बीच 29 साल का फासला है। गौरतलब है कि परवीन, कबीर बेदी की बेटी पूजा बेदी से 4 साल छोटी हैं।
Updated on:
29 Dec 2019 11:54 am
Published on:
29 Dec 2019 11:52 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
